बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 22, 2021, 2:18 PM IST

मुजफ्फरपुर के पानापुर ओपी थाना रमतोमहा गांव में सब्जी विक्रेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश करने में जुट गई है.

पानापुर ओपी पुलिस
पानापुर ओपी पुलिस

मुजफ्फरपुर:पानापुर ओपी थाना रमतोमहा गांव में सब्जी विक्रेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सब्जी विक्रेता की पहचान रामेश्वर पंडित(60) के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया. और जांच में जुट गई है.

रमतोमहा गांव में दहशत

सब्जी विक्रेता के सिर में मारी गोली
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रमतोमहा गांव के निवासी रामेश्वर पंडित अपने घर के बरामदे पर सोए थे. जहां अपराधियों ने सोने की अवस्था में ही सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी घर के लोगों को सुबह में मिली. जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी.

पढ़ें:पटना: विक्षिप्त की हत्या मामले में 5 वर्षों से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले में पानापुर ओपी पुलिस तफ्तीश करने में जुट गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों सहमे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details