बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड: पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार, 35 हजार कैश बरामद

By

Published : Jan 7, 2022, 10:22 PM IST

मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड का खुलासा
मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड का खुलासा

मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड मामले का खुलासा (Police Exposed Muzaffarpur Bank Robbery Case) पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 35 हजार रुपये बरामद किया गया है. इसके साथ ही अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराध (Crime In Muzaffarpur) की घटना लगातार हो रही है. बीते चार जनवरी को अपराधियों ने सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट (Robbery in Punjab National Bank In Muzaffarpur) की वारदात को अंजाम दिया था. अपराधियों ने बैंक से 6 लाख 24 हजार 325 रुपया लूट लिया था. पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बैंक लूटः फायरिंग करते हुए भाग रहे दो लुटेरों को लोगों ने पकड़ा, कर दी धुनाई

जानकारी के मुताबिक बैंक में लूटपाट के दौरान ही स्थानीय लोगों के द्वारा तीन बदमाशों को हथियार और बाइक के साथ पकड़ा गया था. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य दो बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस इन बदमाशों के पास से लूट की राशि में से पैंतीस हजार कैश बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बदमाशों के पास से दो पिस्टल, तीन देशी कट्टा, दो मैगजीन, दस कारतूस, तीन खोखा, तीन मोबाइल, एक किलो गांजा, पंद्रह पुड़िया स्मैक, एक अपाची बाइक और एक साइन बाइक का नम्बर प्लेट बरामद हुआ है.

देखें वीडियो

लूट कांड का खुलासा करते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकान्त ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाश वैशाली के हाजीपुर और शिवहर में बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुका है और जेल भी जा चुका है. अन्य जिले से भी इन सभी बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम इन बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Muzaffarpur News: हाईवे पर लूट कांड मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, लूट के पिकअप और मादक पदार्थ बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details