बिहार

bihar

Crime In Muzaffarpur : संकीर्ण गली में पड़ा महिला का अर्धनग्न शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 10:28 AM IST

मुजफ्फरपुर में एक महिला की अर्धनग्न डेड बॉडी (Woman Dead Body Found In Muzaffarpur) मिली है, जो एक संकीर्ण गली में पड़ी हुई थी. शव को देखकर लोगों के मन में तरह-तरह के ख्याल आने लगे. लोगों का कहना है कि महिला के साथ किसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

महिला का अर्धनग्न शव बरामद
महिला का अर्धनग्न शव बरामद

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में नगर थाना क्षेत्र के इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब आस-पास के लोगो ने एक संकीर्ण गली मेंमहिला को अर्धनग्न अवस्था में देखा. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो महिला मृत पड़ी थी. लोगों ने कपड़े से ही उसे ढक दिया था. महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, सास समेत दो लोग गिरफ्तार

महिला का अर्धनग्न शव बरामदः स्थनीय लोगो में इस बात को लेकर चर्चा है कि जिस तरह से संकीर्ण गली में अर्धनग्न अवस्था में महिला मृत पड़ी थी, उससे लगता है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. मृत महिला पति किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है और महिला लोगों के घरों में काम कर अपना जीवन यापन करती थी. पूरे मामले में पुलिस की टीम की अनुसंधान करने में जुटी है.

लोगों ने जताई दुष्कर्म की आशंकाःफिलहाल शहर में इस सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप मचा हुआ और अर्धनग्न स्थिति में देखने के बाद दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. पूरे मामले में पूछे जाने पर नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने कहा कि एक महिला का डेड बॉडी बरामद होने की सूचना मिली थी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है डेड बॉडी को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

"सभी बिंदु पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक की पहचान हो चुकी है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी होगा. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है बख्शा नहीं जाएगा"-विजय कुमार सिंह, थानेदार, नगर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details