बिहार

bihar

VIDO: सावधान ! मुंगेर गंगा घाट में घूम रहा है विशाल मगरमच्छ.. गए तो जान ले लेगा

By

Published : Oct 12, 2021, 5:44 PM IST

raw
raw

मुंगेर (Munger) में गंगा नदी (Ganga River) में विशालकाय मगरमच्छ (Crocodile) दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस माइकिंग करवाकर लोगों को सावधान कर रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

मुंगेर:बिहार के मुंगेर (Munger) में गंगा घाट के पास स्नान कर रहे कुछ लोगों ने गंगा (Ganga River) के किनारे एक 15 फीट के मगरमच्छ (Crocodile) को तैरते देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मगरमच्छ को देख सभी लोग गंगा से निकलकर भाग खड़े हुए. मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधी पुर के समीप गंगा घाट का है.

ये भी पढ़ें-पोखर में महीने भर से मछलियों की दावत उड़ा रहा था मगरमच्छ, लोगों ने रिस्क उठाकर पकड़ा

स्थानीय समाजसेवी संजय कुमार और अभय कुमार ने बताया कि मगरमच्छ विशालकाय है. गंगा में कैसे आया यह पता नहीं है. सम्भवत: बाढ़ में यह चला आया होगा, लेकिन यह लोगों पर हमला कर सकता है, इससे सावधान रहने की जरूरत है. इसकी जानकारी होते ही गंगा किनारे मगरमच्छ को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. मगरमच्छ बरियारपुर के रास्ते होकर गंगा किनारे मुंगेर कस्टहरनी बबुआ घाट की ओर बढ़ रहा है.

देखें वीडियो

इस संबंध में बरियारपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मगरमच्छ गंगा में देखे जाने की सूचना मिली है. लोगों को सावधान करने के लिए हमने गंगा किनारे लगातार माइकिंग शुरू करवा दी है. लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को मगरमच्छ से सावधान रहने की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि गंगा में स्नान करने से पहले ध्यान पूर्वक देख लें कि कहीं आसपास मगरमच्छ तो नहीं है, स्नान करते समय सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें-बेतिया में धान के खेत में मिला 5 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

जलीय जीव जंतु विशेषज्ञ मोहन वर्मा ने बताया कि ''मुंगेर के गंगा नदी में डॉल्फिन बड़ी संख्या में हैं, लेकिन मगरमच्छ आज तक नहीं देखा गया है. अगर एक मगरमच्छ इसमें है तो कई और मगरमच्छ भी इसमें हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मगरमच्छ अकेले भ्रमण नहीं करता है. इसके पीछे झुंड भी हो सकते हैं. ऐसे में लोगों को गंगा स्नान के समय सावधानी बरतनी होगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details