बिहार

bihar

'बिहार में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं घट रहीं, सीएम उगाही करने में मगन'

By

Published : Sep 12, 2022, 7:27 PM IST

नेता प्रतिपक्ष

जमालपुर में पांच सितंबर काे रेलकर्मी बमबम तांती की हत्या कर दी गयी थी. सोमवार काे उनके परिजनाें से मिलने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे (Vijay Kumar Sinha met family of Bam Bam Tanti). इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आराेप लगाते हुए कहा कि बिहार में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं प्रत्येक दिन घट रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी एवं घोटालेबाजों से मिलकर उगाही करने में मग्न हैं.

मुंगेर: जमालपुर प्रखंड की इन्द्रूख पूर्वी पंचायत के गौरीपुर निवासी रेलकर्मी बमबम तांती की कुछ दिनों पाच सितंबर काे अपराधियों ने हत्या कर दी थी (Bam Bam Tanti murdered in Jamalpur). ड्यूटी पर जाते समय बदमाशाें ने गोली मार दी थी. साेमवार काे बमबम तांती के परिजनों से मिलने बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे (Vijay Kumar Sinha met family of Bam Bam Tanti). नेता प्रतिपक्ष ने बमबम तांती की पत्नी, मां एवं बच्चों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में हर्ष फायरिंग: उपमुखिया पति ने निकाली राइफल.. की फायरिंग, अब ढूंढ रही पुलिस

उन्होंने कहा कि इस दुख कि घड़ी में भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आपके परिवार के साथ है. इस परिवार को किसी भी तरह की परेशानी हो तो वो पाटी के पदाधिकारियों को अवश्य सूचित करें. विजय सिन्हा ने कहा कि बमबम तांती के हत्यारे को अगर प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा. बिहार को अपराध की आग में नहीं झुलसने देंगे.

"बिहार में जंगल राज-2 का आगाज हो चुका है. बिहार में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं प्रत्येक दिन घट रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी एवं घोटालेबाजों से मिलकर उगाही करने में मग्न हैं"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

इसे भी पढ़ेंः 'पापा करते हैं रेप, मां देती है साथ'.. मुंगेर में थाने पहुंची 14 साल की बच्ची

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करती है तो भारतीय जनता पार्टी बाध्य होकर आन्दोलन करेगी. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सौरभ कुमार, संजीव कुमार मंडल, जिला महामंत्री नीशुतोष कुमार नीशु, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह उर्फ किस्टू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details