बिहार

bihar

मुंगेर में 'पेन पिस्टल' की बरामदगी से पुलिस विभाग में हड़कंप, जानिये क्या होता है पेन पिस्टल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 3:37 PM IST

मुंगेर में पुलिस ने 7 पेन पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस के साथ तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो अपराधी पश्चिम बंगाल से आए थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 लाख 90 हजार रुपए भी जब्त किये हैं. हथियार के जानकारों की मानें तो पेन पिस्टल काफी खतरनाक होता है. पढ़ें, विस्तार से.

मुंगेर में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में पुलिसने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा चौक के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक बाइक पर तीन लोग आ रहे हैं. पुलिस को देखकर वे भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. तीनों की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 7 पेन पिस्टल, 14 जिंदा कारतूत और 1 लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद किये गये.

मुंगेर में पेन पिस्टल की बरामदगी: पुलिस ने हथियार, कारतूस और रुपये के अलावा तीनों का मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मोहम्मद शमशेर उर्फ नसरू, पश्चिम बंगाल के गोपाल नगर थाना क्षेत्र का बिलाल मंडल एवं अरमान मंडल शामिल है.

बंगाल से आए थे खरीदार :डीएसपी ने बताया कि ''मोहम्मद शमशेर उर्फ नसरू कुख्यात हथियार तस्कर है. पहले भी जेल जा चुका है. उसने ही पेन पिस्टल व उसका कारतूस मंगवा कर रखा था. उसे खरीददार नहीं मिल पा रहा था. जिसके बाद उसने पश्चिम बंगाल के तस्करों से संपर्क किया.''

हथियारों की होती है खरीद बिक्रीः हथियारों की आपूर्ति बाजार में ही की गई थी. इसके बाद शमशेर पश्चिम बंगाल के तस्करों को सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रहा था. इस दौरान वह गिरफ्तार हो गया. पश्चिम बंगाल के तस्करों ने बताया कि 25 हजार रुपए प्रति पेन पिस्टल की दर से खरीददारी की थी. शाम में ट्रेन से पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी थी. बता दें कि मुंगेर में हथियारों की अवैध रूप से खरीद बिक्री होती है. यहां एके-47 से लेकर छोटे-बड़े हथियार मिल जाते हैं. पर अब तक पेन पिस्टल यहां नहीं मिला था.

क्या होता है पेन पिस्टल: आर्म्स एक्सपर्ट अवधेश कुमार ने बताया कि ''पेन पिस्टल काफी घातक हथियार है. ज्यादातर हाई वैल्यू टारगेट को मारने का काम आता है. यह एक साइलेंट किलर भी है. सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय अस्तित्व में आया था. खुफिया एजेंसी इसका प्रयोग करता था.''

''मुंगेर में इसका मिलना बड़ी बात है. यह मुंगेर का बना हुआ नहीं है. इसको ऑपरेट करना काफी आसान है. इसका कारतूस साइज में काफी छोटा होता है. पेन का ढक्कन खोल कारतूस इसमें डाला जाता है फिर पुस करने पर फायर हो जाता है.'' -अवधेश कुमार, आर्म्स एक्सपर्ट

इसे भी पढ़ेंः जमालपुर एसटीएफ की टीम ने हार्डकोर नक्सली जमील कोड़ा को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः Munger Crime News: बासुदेव में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ट्रांसपोर्टर की मौत, बेटा गंभीर

Last Updated :Dec 14, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details