ETV Bharat / state

Munger Crime News: बासुदेव में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ट्रांसपोर्टर की मौत, बेटा गंभीर

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 4:42 PM IST

Munger Crime News
Munger Crime News

मुंगेर में शुक्रवार को बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा के रामचंद्र यादव एवं उसका पुत्र राहुल कुमार बस धुलवा रहे थे. तभी चार मोटर साइकिल पर आठ अपराधी पहुंचे और दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. रामचंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में इस कांड को अंजाम दिया गया. पढ़ें, पूरी खबर.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर स्थित आईटीसी फैक्ट्री के पास हथियारबंद अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव और उसके पुत्र राहुल कुमार को गोली मार दी. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- Munger Crime News: स्कूल में घुसकर 7 वीं के छात्र पर चाकू से हमला, शादी समारोह में हुआ था विवाद

क्या है मामला: जानकारी के अनुसार बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी रामचंद्र यादव एवं उसका पुत्र राहुल कुमार बस को धुलवा रहे थे. तभी चार मोटर साइकिल पर सवार आठ अपराधी वहां पहुंचे. दोनों पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. रामचंद्र यादव के सिर में गोली लगी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि राहुल कुमार को पीठ में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दियाः अपराधियों के भाग जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहुल को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि रामचंद्र यादव की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गयी है. मां चंडी ट्रांसपोर्ट के ऑनर थे. सूद पर पैसे भी लगाते थे.

"वे सभी 8 की संख्या में थे. सभी गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है. तीन दिन पूर्व ही उन लोगों से अनबन हुई थी. उस मामले को लेकर बासुदेवपुर ओपी थाना में लिखित शिकायत की गयी थी. लेकिन पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. और आज अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया."- आशीष, मृतक रामचंद्र यादव के बड़े पुत्र

पुलिस का विरोधः घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार बासुदेवपुर, पूरबसराय, मुफस्सिल, कासिम बाज़ार, सफ़िया सराय सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को परिजन व स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से 8 खोखा बरामद किया है. पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

"अपराधियों की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि एक युवक घायल है. दोनों पिता-पुत्र हैं. कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. घटना का कारण जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई बताया जा रहा है."- राजेश कुमार, डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.