बिहार

bihar

मधुबनी में एसपी की थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग, कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 10:43 PM IST

Crime Control Meeting In Madhubani: मधुबनी में पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की है. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा की. साथ ही कई अहम निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

मधुबनी: बिहार में क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस अधीक्षकों द्वारा लगातार मीटिंग की जा रही है. इस दौरान थाना अध्यक्षों को बुलाकर उनसे विभिन्न कांडों पर चर्चा की जा रही है. इसी क्रम में मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने भी समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की है.

सभी थाना अध्यक्षों के साथ की मीटिंग: मिली जानकारी के अमुसार, इस मीटिंग में उन्होंने बारी-बारी से सभी थाना अध्यक्षों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा की. साथ ही कई अहम निर्देश दिए. क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की.

अपराधियों की कुंडली निकालने का आदेश: उन्होंने कहा कि थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को जनता दरबार लगाकर जल्द निष्पादित करें. एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें तथा थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी जल्द से जल्द तैयार कर लें. साथ ही हर थाना क्षेत्र में शराब बेचने वालों पर कठोर से कठोर करवाई करें.

"ठंड का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में सभी थाना अध्यक्ष रात्रि गस्ती तेजी से करें. साथ ही उपद्रिवी और उचक्कों पर खासकर नजर बनाए रखें. इसके अलावा वाहन चेकिंग और वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करे. जनता दरबार लगाकर निलंबित मामलों का निष्पादित करें. किसी भी हाल में थाना पुलिस द्वारा लापरवाही नहीं होना चाहिए." - सुशील कुमार, एसपी, मधुबनी

ये रहे मौजूद: इस मीटिंग में जिले के सभी थाना के थानेदार उपस्थित रहे. क्राइम मीटिंग में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, खजौली एसएचओ सुरेंद्र पासवान, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राज किशोर कुमार,नगर थानाध्यक्ष राजा,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनोज कुमार, पंडौल एसएचओ शंकर दास,राजनगर एसएचओ अरविंद कुमार, एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़े- Muzaffarpur Crime: डीजीपी भट्टी कर रहे थे क्राइम कंट्रोल बैठक, जाते ही शहर में होने लगी फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details