बिहार

bihar

Madhubani News: बिस्फी में असगर अली के परिवार से मिले पप्पू यादव, कहा- 'देश अपराध की घटनाओं से रक्तरंजित हो रहा है'

By

Published : Aug 3, 2023, 7:50 AM IST

मधुबनी के बिस्फी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मृतक असगर अली के परिजनों से मिले. जहां उन्होंने जयपुर एक्सप्रेस फायरिंग की घटना मारे गए असगर के परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही पप्पू यादव केंद्र सरकार पर भी जमकर बरसे..

बिस्फी पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
बिस्फी पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

मधुबनीः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पुर्व सांसद पप्पू यादव बुधवार को देर शाम मधुबनी जिले के बिस्फी के परबता गांव पहुंचे, जहां उन्होंने जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग की घटना में मारे गए मो.असगर के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही मृतक के परिवार के लिए सुरक्षा और मुआवजे की मांग की.

ये भी पढ़ेंःMumbai Jaipur Express Firing: पालघर ट्रेन फायरिंग में बिहार के असगर अली की मौत, सदमे में डूबा परिवार

पीड़ित को हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन: पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों को अपने निजी कोष से आर्थिक मदद भी की. उन्होंने कहा कि देश अपराध की घटनाओं से रक्तरंजित हो रहा है. ऐसी स्थिति में सरकार को अविलंब ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा देश के साथ-साथ प्रदेश को भी बचाना आज प्राथमिकता है. उन्होंने मृतक की बहन और सभी बच्चों की शादी में आर्थिक सहयोग और आगे हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

"देश में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए"-पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में हुई थी फायरिंग: आपको बता दें कि बीते दिनों जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में हुई फायरिंग की घटना में बिहार के मधुबनी के रहने वाले असगर अली की भी मौत हो गई थी. जो अपने कारोबार के सिलसिले में जयपुर से मुंबई जा रहे थे. इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा है. दरअसल मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस में एक आरपीएफ जवान चेतन ने फायरिंग कर एएसआई समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी. घटना जयपुर एक्सप्रेस (12956) के कोच नंबर B-5 में हुई थी. जिसमें बैठे बिहार के असगर को भी गोलियों का निशाना बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details