बिहार

bihar

Madhubani News: नाबालिग लड़की के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार, वीडियो शूटिंग का झांसा देकर बनाए संबंध

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 5:40 PM IST

मधुबनी में दो नेपाली युवक गिरफ्तार किए गए. उसके साथ एक नाबालिग लड़की भी मिली है. तीनों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवान ने कार्रवाई की. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों युवक लड़की को वीडियो शूटिंग के नाम पर संबंध बनाए, फिर मधुबनी ला रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में नाबालिग लड़की के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार
मधुबनी में नाबालिग लड़की के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो एक नाबालिग लड़की को नेपाल से मधुबनी ला रहे थे. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने यह कार्रवाई की. नेपाली लड़की के बयान के अनुसार दोनों नेपाली युवक ने वीडियो बनाने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और इसके बाद बहला फुसलाकर मधुबनी ला रहे थे. इसी क्रम में बॉर्डर पर एसएसबी जवान ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों नेपाल के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंःSitamarhi News: भारत नेपाल के सोनबरसा बॉर्डर पर नेपाली शराब की तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी ने की कार्रवाईः प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी मुख्य आरक्षी लक्ष्मण ठाकुर समेत पांच की संख्या में एसएसबी जवान पिपरौन चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी क्रम में नाबालिग लड़की के साथ दोनों युवक भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. संदेह के आधार पर एसएसबी ने पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तीनों को पिपरौन कैम्प ले गए. ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी टीम को इसके बारे में सूचना दी गयी.

नेपाल पुलिस को सौंपाः ट्रस्ट के सदस्य ताराचंद ठाकुर व सविता देवी पिपरौन कैंप पहुंची. गहन पूछताछ के दौरान नाबालिग लड़की ने बताया कि नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत बौहरबा गांव निवासी करामत अंसारी झांसे देकर कलवतिया वाली जगह जहां, वीडियो शूटिंग होता है वहां ले गया. रात में शारिरिक संबंध बनाया, फिर झांसा देकर मधुबनी ला रहा था. इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. ट्रस्ट की सदस्य ने बताया किदोनों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

"यह नेपाल का मामला था और हिरासत में लिए गए नाबालिग लड़की समेत दोनों आरोपी भी नेपाल के थे, इसलिए अग्रिम कार्रवाई हेतु नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है."-सविता देवी, ग्राम विकास युवा ट्रस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details