बिहार

bihar

Theft In Madhubani: चोरों ने तोड़ा दो घरों का ताला, लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 12:28 PM IST

मधुबनी में दो घरों में चोरी (Theft In Two Houses Of Madhubani) की घटना सामने आई है. अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. चोर नगदी और सोने-चांदी के अभूषण को लेकर फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में लाखों की चोरी
मधुबनी में लाखों की चोरी

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी की है. जबकि एक अन्य घर में चोरी की कोशिश में चोर और गृहस्वामी के बीच काफी देर तक हाथापाई हुई, जिसमें गृहस्वामी घायल हो गया है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के डोड़वार पंचायत के गोबराही गांव की है.

पढ़ें-Madhubani Crime News: शातिर चोरों ने घर के ताले को चाबी से खोला.. फिर ले उड़े 7 लाख रुपये और गहने

छत के रास्ते आए चोर: घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष रंजन ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. गोबराही गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी साघु शरण प्रसाद ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे छत के रास्ते अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया. उसी गांव के वार्ड नंबर 11 में अज्ञात चोरों ने शिक्षक राजेन्द्र यादव के घर में मुख्य दरवाजे से प्रवेश कर बक्सा का ताला तोड़ कर सोना-चांदी के बने आभुषण और करीब दो लाख रुपये का सामना चोरी कर लिया.

"दो कमरों का दरवाजा बंद कर एक अन्य घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़ उस में रखे लाखों रुपये के आभुषण और नगदी की चोरी कर ली. बक्सा में सोने-चांदी का आभुषण एवं 50 हजार रुपये नगदी थी."-साघु शरण प्रसाद, पीड़ित

पुलिस एक शख्स से कर रही है पूछताछ: इसी तरह वार्ड नंबर 12 निवासी रामचंद्र पंडित के घर में अज्ञात चोर ने प्रवेश किया. वहीं गोदरेज का ताला तोड़ने के क्रम में गृहस्वामी ने शोर मचाना शूरु कर दिया. दोनों के बीच नोकझोंक में रामचंद्र पंडित घायल हो गए. इस संदर्भ में जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार से पूछे जाने पर बताया कि दो घरों में चोरी की घटना की जानकारी है. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

"दो घरों का ताला तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया गया है. घर से सोना-चांदी के आभुषण और करीब दो लाख रुपये का सामना चोरी कर लिया गया है. एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."-विप्लव कुमार, डीएसपी, जयनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details