बिहार

bihar

लखीसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2022, 8:49 PM IST

लखीसराय में अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या (Youth Shot Dead In Lakhisarai) कर दी. घटना जिले कजरा थाना क्षेत्र की है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय एसपी
लखीसराय एसपी

लखीसराय:बिहार के लखीसराय (Crime In Lakhisarai) जिले के नक्सल प्रभावित इलाका मझियावां जंगल के पास एक गांव में बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या (youth killed by shooting) कर दी. मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले अमित सिन्हा के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद कजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: जमीन विवाद में एक शख्स को गोलियों से भूना, मौत होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

युवक की गोली मारकर हत्या:घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर के नजदीक ही फोन पर अपने परिजनों से बात कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार हथियार से लैस हमलावर वहां पहुंचे और उसके कनपटी पर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. इधर, युवक की मौत से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

एक आरोपी गिरफ्तार: परिजनों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद कजरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतक किसी लड़की से प्रेम करता था. इसको लेकर कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था.

"युवक की मौत मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. दिए गए आवेदन में नामजद अभियुक्त को कजरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मृतक युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का भी कार्य करता था और लड़की संबंधित विवाद भी हुआ था. पुलिस हर पहलू पर गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है."-सैयद इमरान, एसपी, लखीसराय

ये भी पढ़ें-Crime In Aurangabad: जीजा ने साले को चाकू गोदकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details