Crime In Aurangabad: जीजा ने साले को चाकू गोदकर मार डाला

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 7:43 AM IST

युवक की चाकू गोदकर हत्या

औरंगाबाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या का (Youth Stabbed To Death In Aurangabad) मामला सामने आया है. युवक के जीजा पर चाकू गोदकर हत्या का आरोप है, जो घटना के बाद फरार हो गया. फिलहाल हत्या किस वजह से की गई ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार को ओबरा थाना के अदमा गांव में जीजा ने अपने ही साले को चाकू गोद (Crime In Aurangabad) दिया. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी (Youth Murder In Aurangabad) मौत हो गई. मृतक नागेंद्र कुमार अरवल जिले के करपी थाना इलाके का रहने वाला था. हालांकि, हत्या की वजह से की गई अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है.



ये भी पढ़ें- मोतिहारी में रास्ते के विवाद में एयरफोर्स जवान की चाकू गोदकर हत्या



परदेश कमाने जा रहा था युवक: बता दें कि आरोपी राजू रंजन सोमवार को अपने साले नागेन्द्र को लेकर ओबरा थाना के अदमा गांव अपने जीजा रामचन्द्र यादव के घर पहुंचा था. राजू रंजन ने परिजनों को बताया कि दोनों परदेश कमाने जा रहे हैं. दोनों बाइक से घर से निकले थे. राजू रंजन अपने जीजा रामचन्द्र के घर बाइक लगा देने की बात परिजनों को बतायी थी. रात में राजू अपने साला के साथ रामचन्द्र के घर पर ही रुका था. जिसके बाद अहले सुबह उसे शौच के लिए गांव के बधार की ओर ले गया जहां राजू रंजन ने नागेंद्र को चाकू गोदकर अधमरा कर दिया और फरार हो गया.

औरंगाबाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या: वहीं, नागेंद्र की चाकू गोदकर हत्या की सूचना मिलने पर उसके घर अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के जोनहा गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आरोपी जीजा राजू रंजन कुमार भी अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के प्रयाग बिगहा गांव का रहने वाला है. मामले में ओबरा (Obra Police Station) थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में प्रेम-प्रसंग में दोस्त की चाकू गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.