बिहार

bihar

लखीसराय: शिक्षक के घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : May 27, 2021, 5:15 PM IST

बड़हिया बाजार में थाने की कुछ ही दूरी पर एक प्राइवेट शिक्षक के घर से लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस चोर की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है.

लाखों की चोरी
लाखों की चोरी

लखीसराय: बड़हिया थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट शिक्षक के घर भीषण चोरीकी घटना को अंजाम दिया गया है. बड़हिया थाना क्षेत्र के ही जखौरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार जो एक प्राइवेट शिक्षक हैं. बता दें कि चोरों ने शिक्षक के घर से लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें:कैमूर: पीछे के दरवाजे से घुसे चोर, कमरे में लगाई कुन्डी और लूट ले गए 53 हजार नगद सहित लाखों का सामान

लाखों रुपये की चोरी
बता दें कि वीरेंद्र कुमार बीती रात बच्चों को पढ़ाकर सपरिवार अपने गांव में शादी में गए थे. जब निमंत्रण से वापस लौटे तो देखा कि उनका किराये के घर का पिछला दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके घर में रखे बैग से 50 हजार रुपये नकद, करीब 1 लाख का सोने का आभूषण और अन्य घर के सामान गायब हैं.

ये भी पढ़ें:पटनाः न्यायालयकर्मी के बंद घर से लाखों की चोरी, FIR दर्ज

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही घटना की जांच कर चोरों को अविलंब गिरफ्त में लेने की बात कही. लेकिन आश्चर्य इस बात की है कि बड़हिया थाना से कुछ ही दूरी पर चोरी की घटना होती है और पुलिस को भनक तक नहीं लगता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details