बिहार

bihar

50 हजार का इनामी नक्सली अपने बेटे के साथ गिरफ्तार, दोनों ने मिलकर की थी मुखिया की हत्या

By

Published : Jun 11, 2022, 8:19 PM IST

नक्सली श्रवण साव बेटे के साथ गिरफ्तार
नक्सली श्रवण साव बेटे के साथ गिरफ्तार

लखीसराय में 15 कांडों के वांछित नक्सली श्रवण साव (Wanted Naxali Shravan Saw) को पुलिस ने गिफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस पर पुलिस विभाग 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. श्रवण साव के साथ इसके बेटे, विपिन कुमार साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर....

लखीसराय:बिहार केलखीसराय में पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार (Police Arrested Naxali in Lakhisarai) किया है. वांटेड गिरफ्तार नक्सली श्रवण साव को पुलिस ने गिफ्तार कर जेल भेज दिया है. वो 15 कांडों में वांछित था. इस पर पुलिस विभाग ने 50 हजार का इनाम रखा था. और यह जिले के विभिन्न थाना के अलावे अन्य जिलों में भी कई कांडों में वाछित था. जिले के कजरा में 5 मामले, लखीसराय में 1, जमुई में 2, पीरी बाजार में 1 और चानन में कुल 4 मामले दर्ज हैं. इसके अलावे मुंगेर, छत्तीसगढ़ में भी मामला दर्ज है. इसके अलावे लखीसराय के हाल में कजरा के मुखिया साधु शरण यादव की हत्या में भी उसका नाम आया था.

ये भी पढ़ें-कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, दर्ज हैं 14 केस

इनामी नक्सली गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार इसके और एक साथी बेटे विपिन साव को पुलिस ने झांरखड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है, जो कि लखीसराय के कजरा के खैरा निवासी है. इस संबध में लखीसराय नक्सल एसपी अभियान मोती लाल (Naxal SP Campaign Motilal) ने बताया कि दोनों अपराधी नक्सली लखीसराय के अलावे जमुई, मुंगेर और झांरखड में कई कांडों में वांछित था. और यह साल 2010 से ही लगातार नक्सलियों के लिए काम करते-करते उनके संगठन का सक्रिय सदस्य बन गए. और कई कांडों को अंजाम दिया.

'हाल में कजरा में भी मुखिया साधु शरण की हत्या दोनों ने करके अलग-अलग जगहों पर नाम बदलकर रह रहे थे. सूचना पर कार्रवाई की गई जिसके बाद ही गिरफ्तारी हुई है. वैसे इन दोनों का और भी अपराधिक इतिहास को खोजा जा रहा है. इस पर बिहार सरकार, पुलिस मुख्यालय के द्धारा पचास हजार रुपए का इनाम रखा गया था. नक्सली बनने के पहले श्रवण साव गांव के ही एक झोला छाप डाक्टर के यहां काम करता था. बाद में किसी कारणवश सम्पर्क होने के बाद नक्सली के लिए काम करता था. श्रवण साव के साथ इनके बेटे विपिन कुमार साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.'- मोती लाल, नक्सल एसपी अभियान

ये भी पढ़ें-जमुई में हार्डकोर नक्सली राजेन्द्र कोड़ा गिरफ्तार, बरामद हुए नक्सली सामान

ये भी पढ़ें-जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details