ETV Bharat / state

बगहा में फर्स्ट टाइम वोटरों में उत्साह, कहा- रोजगार और शिक्षा देने वाली बने सरकार - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 5:24 PM IST

First time voter in Bagaha:फर्स्ट टाइम वोटर्स की शक्ति को चुनावी दलों ने अच्छी तरह से समझा है. चुनावी वादों और विचारधारा के इरादों से नए वोटर्स को अपने पक्ष में लाने के लिए हर चुनावी दल जी-जान से जुटा है. बगहा में बगहा में फर्स्ट टाइम वोटरों ने शिक्षा के मुद्दे को बड़ा बताया है. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में फर्स्ट टाइम वोटरों में उत्साह
बगहा में फर्स्ट टाइम वोटरों में उत्साह (ETV Bharat)

बगहा में लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर (ETV Bharat)

बगहा: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट में चुनाव होना है. इसको लेकर प्रत्याशियों के साथ साथ वोटर्स भी काफी उत्साहित हैं. पहली बार वोट देने वाली छात्राएं आखिर किन मुद्दों और समस्याओं को लेकर मतदान करेंगी. अधिकांश छात्राएं पहली मर्तबा वोट करने जा रहीं हैं जिनका साफ तौर पर कहना है की सरकार को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में ज्यादा विकास करना चाहिए.

बगहा में मेडिकल, इंजीनियरिंग की हो पढ़ाई: स्नातक कर रहीं छात्राओं का कहना है कि इस बार विकास के मुद्दे को लेकर वे वोट करेंगी. अधिकांश छात्राएं पहली मर्तबा वोट करने जा रहीं हैं जिनका साफ तौर पर कहना है कि सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा विकास करना चाहिए. स्नातक कर रही छात्रा सुमन ने बताया कि इलाके में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज समेत उच्च शिक्षा को लेकर व्यवस्था करना चाहिए.

"महिलाओं के उत्थान के लिए जो सरकार कार्य करेगी. उसी को अपना बहुमूल्य वोट देंगे. इसके अलावा महिलाओं को भी खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए इनडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण करवाना चाहिए. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में विकास का कार्य करना चाहिए. जिससे रोजगार जैसे अवसर का सृजन हो." -वंदना, छात्रा

बगहा में लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर
बगहा में लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर (ETV Bharat)

बगहा में राजद और जदयू में टक्कर: बगहा में दो दिन बाद वाल्मीकीनगर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव होना है. इसको लेकर जहां एक तरफ प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार तेज हो गया है. वहीं मतदाता वोट देने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस लोकसभा सीट पर राजद और जदयू में आमने सामने की टक्कर है. कुल 10 प्रत्याशियों के लिए 18 लाख 65000 मतदाता वोट करेंगे जिसमें 8 लाख 57 हजार महिला वोटर्स शामिल हैं.

"वह जिसे वोट देंगी वह बिहार को एक ऊंचाई पर पहुंचाने का काम करे. बगहा में स्किल डेवलपमेंट का कार्य हो. इसके अलावा वह यह भी चाहती हैं कि बगहा में जो सरकार बने वह महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर हो और सबका साथ सबका विकास करे." -पूजा, छात्रा

शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने की जरूरत: बता दें की आधी आबादी यानी महिलाओं का वोट भारतीय लोकतंत्र में काफी महत्व रखता है. ऐसे में एक छात्रा ने बताया की सरकार को अन्य क्षेत्र में कार्य तो करना ही चाहिए, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा विकास करने की जरूरत है. क्योंकि शिक्षित होने पर ही देश आगे बढ़ेगा. सबसे बड़ी बात यह है की जब समाज शिक्षित होगा तभी राजनीति के क्षेत्र में भी पढ़े लिखे लोग आएंगे और देश विकास पथ पर अग्रसर होगा.

ये भी पढ़ें

'मौसम बदल रहा, सरकार भी बदलने जा रही है'- बगहा में तेजस्वी का मोदी सरकार पर हमला - lok sabha election 2024

महागठबंधन में बगावत का 'प्रवेश', वाल्मीकिनगर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन - Valmiki Nagar Lok Sabha Seat

'राष्ट्र प्रेम के नाम पर लड़ा जा रहा चुनाव'- वाल्मीकिनगर से पर्चा दाखिल करने के बाद बोले, जदयू प्रत्याशी - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.