बिहार

bihar

खगड़िया में युवक का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

By

Published : Mar 8, 2022, 12:10 PM IST

खगड़िया के हरिपुर बांध से एक युवक का शव बरामद (Crime in Khagaria) किया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस इस मामले में एक युवक की तलाश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

youth Dead body found in Khagaria
youth Dead body found in Khagaria

खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना (Gogri police station of Khagaria) इलाके के हरिपुर बांध के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. आशंका जतायी जा रही है कि देर रात युवक की पीट-पीटकर हत्या (youth Dead body found in Khagaria) की गई है. स्थानीय लोगों द्वरा सूचना मिलते ही गोगरी पुलिस के साथ एसडीपीओ गोगरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. युवकी पहचान मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला पंचायत स्थित डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी राकेश कुमार ठाकुर (31) के रूप में हुई है.

शव के पास मिली रस्सी: युवक के शव पर जख्म के कई निशान भी मिले हैं. वहीं, शव के पास करीब एक मीटर की मोटी रस्सी भी मिली है. इसे लेकर आशंका जतायी जा रही है कि युवक के साथ मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया होगा. गौरतलब है कि मंगलवार को हरिपुर बांध के पास मिले शव के पास एक ऑटो भी मिली है. युवक के शव के बगल में एक रस्सी भी पुलिस मिली. ऑटो डुमरिया खुर्द गांव निवासी पंकज कुमार की है. पुलिस अब पंकज की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: पटना में पिछले 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस को एक युवक की तलाश: बताया जा रहा है कि राकोश सोमवार देर शाम घर से निकला था. वह ऑटो मालिक सह चालक पंकज के साथ चला था. पंकज के घायल होने की बात कही जा रही है. वहीं उसके साथ उसी गांव का एक युवक बबलू राय के भी होने की बात कही जा रही है. वह फिलहाल गायब बताया जा रहा है. मामले में गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में जांच हो रही है. जांच के बाद ही स्पस्ट हो पाएगा कि हत्या की क्या वजह है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: सहरसा में युवक के सिर-सीने में मारी गई चार गोलियां, पुल के पास से बरामद हुआ शव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details