बिहार

bihar

'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल, घर-घर शराब पहुंचा रहे नेता'- कैलाश चौधरी

By

Published : Jan 5, 2023, 10:19 PM IST

Katihar News बिहार में शराबबंदी फेल (Liquor ban failed in Bihar) हो गई है. जदयू कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर शराब पहुंचा रहे हैं. बिहार में शराब नीति सही से लागू होना चाहिए. उक्त बातें BJP के केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister Kailash Chowdhary) ने गुरुवार को कटिहार में कही. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

राजस्थान के बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी

कटिहारःकेन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री राजस्थान के बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी (Rajasthan Barmer MP Kailash Chowdhary) गुरुवार को कटिहार पहुंचे. उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र का जायजा लिया. इस दौरान पौधरोपण भी किया. इस कैलाश चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. उन्होंने कहा कि जेडीयू कार्यकर्ता ही गांव-गांव, घर-घर शराब पहुंचाने में जुटे हैं. बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही हैं. इस शराब की नीति को सही तरीके से लागू होना चाहिए. बिहार में शराब की तस्करी हो रही है, इसमें सरकार की नाकामी झलकती है.

यह भी पढ़ेंःलो कर लो बात..! CM नीतीश को पता ही नहीं BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हुआ है

तस्करों की जेब में जाता है पैसा :राजकोषीय कोष में घाटे में जा रही है. सरकार की कोष में जाने वाला यह पैसा तस्करों की जेब में जा रहा है. जिस तरह से नीतीश कुमार सरकार के आने के बाद शराबबंदी का निर्णय लिया था. उस तरह से मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. इस कारण घर-घर शराब की तस्करी हो रही है. इसमें इनके ही नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं. इससे साफ होता है कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसका खामियाजा यहां के महिलाओं और पुरुषों को भुगतना पड़ रहा है. तस्करी की जहरीली शराब लोगों तक पहुंच रही है. इसके पीछे सीधा-सीधा सरकार की नाकामी है.

"बिहार में शराबबंदी फेल हो गई है. घर-घर शराब की तस्करी हो रही है. ऐसे में सरकरा की नाकामी सामने दिख रही है. आए दिन बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो रही है. इसका खामियाजा उनके परिवार को भुगतना पड़ रहा है."-कैलाश चौधरी, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री

लगातार मचा है सिसासी घमासानःबता दें कि जबसे छपराकांड सामने आई है तब से विपक्ष के नेता नीतीश कुमार पर हमला करते आए हैं. खासकर BJP की ओर से सरकार को दोष माना जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष विजयी सिंहा ने बिहार में शराब से मौत के मामला को उठाया था. उस समय बिहार में काफी घमासान मचा हुआ था. वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी सरकार पर जमकर निशाना सधा है. कुल मिलाकार विपक्ष के नेता शराबबंदी को फेल बताने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details