बिहार

bihar

कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने काटा बवाल

By

Published : Nov 16, 2022, 4:50 PM IST

कटिहार नगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या (Youth Shot Dead In Katihar) के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Youth Shot Dead In Katihar

कटिहारः बिहार के कटिहार में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात नगर थाना के चन्नाडीह इलाके की है. हत्या की जानकारी मिलते ही विरोध में स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर जाम कर दिया. इस दौरान वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल (Protest Against Youth Murder In Katihar) काटा. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह (Town SHO Raghvendra Singh ) दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया.

ये भी पढ़ें-प्रेम दीवानी महबूबा की खौफनाक साजिश, सलाखों में कैद अपने आशिक को बाहर निकालने के लिये खुद को मारी गोली

"शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. कालू हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा."- राघवेन्द्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष कटिहार

"किसी बात को लेकर चौक पर खुशबू का कुछ लोगों के साथ विवाद हो रहा था. इसी बीच कालू भैया बीच बचाव करने गये. इसी दौरान खुशबू ने कालू भैया को गोलीमार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई."- आरती देवी, मृतक की बहन

बीच-बचाव के दौरान दोस्त ने ही मार दी गोलीःमृतक की पहचान नगर थाना के चन्नाडीह इलाके की कालू के रूप में की गई है. वहीं हत्या का आरोप कालू के मित्र खुशबू पर है. बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब मंगलवार की रात कालू के घर के समीप चौक पर दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान बीच बचाव में पहुंचे कालू की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-कटिहार में BJP नेता की हत्या के बाद फूटा जनाक्रोश, लोगों ने थाने में घुसकर काटा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details