बिहार

bihar

पप्पू यादव बोले- बिहार में मजबूरी की सरकार, 'जोरन' हैं नीतीश कुमार

By

Published : Jan 25, 2022, 10:18 PM IST

जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव (Jan Adhikar Party Supremo Pappu Yadav) ने कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में मजबूरी की सरकार है. जेडीयू और बीजेपी के बीच नूरा कुश्ती का खेल तो लंबे समय से चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधान परिषद लोकतंत्र के लिये खतरा है. हम आयेंगे तो विधान परिषद बंद कर दें.

जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव

कटिहार:जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) सुप्रीमो पप्पू यादव ने एक बार फिर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर नीतीश कुमार चाहे जितनी गोली चला लें, 28 को औकात बता देंगे. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा (Pappu Yadav attacks Nitish Kumar) है और कहा कि बिहार में मजबूरी की सरकार है. पूर्व सांसद ने कहा कि विधान परिषद लोकतंत्र के लिये खतरा है. हम आयेंगे तो विधान परिषद बंद कर देंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर बढ़ी खींचतान, क्या बिखर जाएगा NDA?

''जेडीयू और बीजेपी के बीच नूरा कुश्ती का खेल तो लंबे समय से चल रहा है. दोनों के बीच कोई वैचारिक संबंध तो है नहीं. दोनों नदी के दो किनारे हैं, मजबूरी की सरकार है. एक तरफ नागनाथ है तो एक तरफ सांपनाथ है. नीतीश कुमार तो 'जोरन' है. वो अपना फेस सेविंग में लगे रहते हैं. विधान परिषद लोकतंत्र के लिये खतरा है. हम आयेंगे तो विधान परिषद बंद कर देंगे.''-पप्पू यादव, सुप्रीमो, जन अधिकार पार्टी

पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा

कटिहार कोसी रेलवे अधिकारी क्लब में मीडिया से रूबरू होते हुए जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने कहा कि एमएलसी का चुनाव लोकतंत्र के लिये खतरा है. हम आएंगे तो विधान परिषद बंद कर देंगे. विधान परिषद के लिए बालू माफिया, जमीन माफिया, शराब माफिया, शंभु मंटू जिसने 25 मर्डर किए हैं, उसको टिकट दिया जा रहा है. चुन-चुनकर गांजा माफिया और धनकुबेर को टिकट दे रहे हो.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details