बिहार

bihar

कटिहार में सीएसपी संचालिका को अपराधियों ने मारी गोली, 50 हजार कैश के साथ स्कूटी ले भागे अपराधी

By

Published : Apr 4, 2022, 11:13 PM IST

संचालक को मारी गोली
संचालक को मारी गोली

कटिहार में सीएसपी संचालिका को अपराधियों ने गोली मारकर घायल (Crime In Katihar) कर दिया. इसके बाद नकद और उनकी गाड़ी लूट कर अपराधी भाग गये. मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूर खबर.

कटिहारःबिहार के कटिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. बेलगाम अपराधियों ने सीएसपीसंचालिका को गोलीमार 50 हजार नकद और स्कूटी को लेकर फरार (Criminals Shot CSP Operator In Katihar) हो गए. फिलहाल घायल सीएसपी संचालिका का इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है, लेकिन अब तक किसी के भी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है.

पढ़ें- गोपालगंज: लुटेरों ने CSP संचालक को मारी गोली, एक लुटेरे को लोगों ने दबोचा

सालमारी ओपी थाना क्षेत्र का है मामलाःयह मामला जिले के सालमारी ओपी थाना क्षेत्र के सोनारपुर के समीप की है. अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालिका को गोली मार दी और पीड़िता के बैग में रखे 50000 नकद और स्कूटी लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि यह वारदात उस वक्त हुई जब पीड़िता शहनिगार खातून रोज की तरह अपने सीएसपी सेंटर सोनारपुर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने अचानक पिस्टल दिखलाते हुए गाड़ी रोकने का इशारा किया. पीड़ित ने जैसे ही बाइक को धीमा किया कि अचानक एक अपराधी रुपयों से भरा बैग जबरन छीनने लगे.

लूट का विरोध करने पर मारी गोलीःपीड़िता ने जब इसका विरोध करते हुए शोर मचाने लगी तो एक अपराधी ने पीड़ित पर गोली चला दी, जो पीड़िता के बाएं पैर में लगी. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. बारसोई के एसडीपीओ प्रेमनाथ राम (Barsoi SDPO Premnath Ram) ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सालमारी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पूरे इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी है.

पढ़ें- सहरसा में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, अपराधी लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details