बिहार

bihar

चुनाव में प्रत्याशी की जीत पर जुलूस में हथियार लहराया, वीडियो हो रहा वायरल

By

Published : Dec 20, 2022, 11:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Kaimur News बिहार के कैमूर में हथियार लहराने का वीडियो वायरल (Video of arms waving in Kaimur goes viral) हो रहा है. वीडियो मोहनिया थाना क्षेत्र के डडवा का बताया जा रहा है

कैमूर में चुनाव में प्रत्याशी की जीत पर हथियार लहराता सख्श

कैमूरःबिहार के कैमूर में हथियार लहराने का वीडियो वायरल (Video of arms waving in Kaimur goes viral) हो रहा है. वीडियो मोहनिया थाना क्षेत्र के डडवा का बताया जा रहा है. जहां नगर निकाय चुनाव (municipal elections 2022) में प्रत्याशी की जीत पर जुलूस निकाला जा रहा है. इस दौरान बैंड बाजा के साथ लोग जमकर ठिरक रहे हैं. वहीं एक युवक हथियार लहरा रहा है. हथियार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंःVIDEO: लग्जरी कार.. हाथ में तमंचा.. सेल्फी मोड में कर रहे थे 'शूट', वीडियो वायरल

सुरक्षा का दावा फेलः वीडियो में साफ देखा जा रहा है जीत के जुलूस के बीच में कुछ लोग दुनाली और एक नाली दो बंदूकों को लेकर हवा में लहरा रहे हैं. चारों तरफ सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद का दावा करने वाली कैमूर पुलिस की निगाह इस हथियार लहराने पर नहीं पड़ी. इस संदर्भ में जब मोहनिया थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है. मामले में मोहनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. ऐसा मामला है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरलः वीडियो के साथ देखा जा सकता है की बंदूक को हाथों से लहराते हुए लोग आगे बढ़ रहे हैं. एक वीडियो में दो बंदूके लहराया जा रहा है और किसी प्रत्याशी को कंधों पर टांग कर गाजे-बाजे के साथ उसे पूरे शहर में भ्रमण कराया जा रहा. यह वीडियो मोहनिया के ओवर ब्रिज के पास डडवा का है जो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल देख ऐसा लगता है कि पुलिस का डर अब लोगों में नहीं है. पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी का दावा करने के बावजूद इस तरह की घटनाएं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details