बिहार

bihar

महिला की उजड़ गई दुनिया, बंध्याकरण ऑपरेशन के दूसरे दिन 2 बच्चों की संदिग्ध मौत

By

Published : Aug 6, 2021, 3:50 PM IST

suspicious death of 2 children
कैमूर में 2 बच्चों की संदिग्ध मौत

सबकुछ ठीक चल रहा था. महिला ने निश्चिंत होकर बंध्याकरण का ऑपरेशन कराया. उसके दो बेटे थे एक 3 साल का और दूसरा 5 साल का. तभी ऑपरेशन के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ कि महिला की पूरी दुनिया ही उजड़ गई. पढ़ें पूरी खबर

कैमूर(भभुआ) :बिहार के कैमूर (Kaimur) में मां के साथ सो रहे दो बच्चों की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Suspicious Death) हो गई. बच्चों के मरने की खबर से परिजनों में चीख पुकार मच गई. मामला चांद थाना क्षेत्र के लोहदन गांव का है.

ये भी पढ़ें- डायरिया से एक परिवार के 3 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की खानापूर्ति

बताया जा रहा है कि भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव के रहने वाले राकेश गोड़ की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गई हुईं थीं. राकेश की पत्नी ने दो दिन पहले ही अपना बंध्याकरण कराया था. इसलिए वो अपने घर पर ही दोनों बच्चों को लेकर रात में सो रहीं थी. तभी आधी रात दोनों बच्चे रोने लगे. काफी मनाने के बाद भी जब बच्चे चुप नहीं हुए तो उसकी मां को शक हुआ कि बच्चों को कुछ काट तो नहीं लिया.

परिजनों की मदद से दोनों बच्चों को लेकर हाटा के किसी निजी क्लीनिक में गए. लेकिन बच्चों की हालत को देखते हुए वहां एडमिट करने से मान कर दिया. परिजन तब बच्चों को लेकर चैनपुर पीएचसी पहुंचे जहां दोनों बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो गई. वहां से डॉक्टरों ने बच्चों को भभुआ सदर अस्पताल में रेफर किया.

भभुआ सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही तीन साल के बेटे रौनक कुमार की मौत हो गई. वहीं दूसरा बच्चा शिवाजी कुमार (5 वर्ष) सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बच्चों की संदेहास्पद मौत से सदर अस्पताल भभुआ में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के चाचा ने बताया कि दोनों बच्चों को लेकर उसकी मां मायके गई हुई थी. दोनों बच्चे सोए हुए थे. इलाज के लिए लाने में देरी होने से दोनों की मौत हो गई.

दोनों बच्चों के पिता की हालत एक्सीडेंट के बाद से खराब है. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. ऐसे में दोनों बच्चों की मौत की खबर काफी सदमे वाली है. परिवार वालों ने जिला प्रशासन ने मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें- आस्था या अंधविश्वास : डायरिया से 3 बच्चों की मौत, गांव वाले करने लगे पूजा-पाठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details