बिहार

bihar

कैमूर में अंकिता हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन, स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा की मांग

By

Published : Aug 31, 2022, 7:34 PM IST

अंकिता की निर्मम हत्या का विरोध

Ankita Murder Case को लेकर कैमूर में कई संगठनों की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हत्यारे शाहरुख को फांसी देने की मांग की है. साथ ही झारखंड सरकार से स्पीडी ट्रायल चलाकर छात्रा अंकिता को जल्द से जल्द न्याय देने के लिए आवाजें बुलंद की. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर(भभुआ):झारखंड केअंकिता हत्याकांड(Ankita Murder Case)को लेकर बिहार में भी आक्रोश है. कई संगठनों की ओर से इसको लेकर अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन (Protest In Bhabua) किया जा रहा है. इसी कड़ी भभुआ शहर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध मार्च निकालकर अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को कठोर सजा की मांग की.

पढ़ें-Ankita Murder Case: दुमका की अंकिता को जिंदा जलाने के दोषियों को कड़ी सजा मिले: राहुल गांधी

"इस तरह की घटनाएं लगातार गलत मानसिकता के लोग कर रहे हैं. उन पर रोक लगाने की जरूरत है. विश्व हिंदू और परिषद बजरंग दल की मांग है कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों को भारत सरकार जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाये. फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर सरकार हत्यारों को सजा दिलाए."-प्रिंस सिंह, जिला संयोजक बजरंग दल

अंकिता के हत्यारे को फांसी दोःप्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अमित कुमार ट्विंकल और बजरंग दल के जिला सह संयोजक प्रिंस सिंह ने किया. प्रदर्शन में शामिल लोग अंकिता को न्याय दो, अंकिता के हत्यारे को फांसी दो इत्यादि के जमकर नारे लगा रहे थे. बता दें कि झारखंड के दुमका की रहने वाली अंकिता सिंह को उनके पड़ोसी शाहरुख और छोटू खान ने जलाकर अंकिता को उनके घर में मार डाला था.

क्या है पूरा मामलाः आपको बता देंकि झारखंड में दुमका की रहने वाली अंकिता सिंह को एक सरफिरे आशिक शाहरुख ने पेट्रोल डालकर जला दिया था. जिससे उसकी स्थिति काफी खराब हो गई. बीते सोमवार को 5 दिनों बाद अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि दुमका पुलिस ने शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस घटना के बाद पूरे देश में लोगों में खासा आक्रोश है और देश का युवा वर्ग हत्यारे शाहरुख और नईम को जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं. बिहार में भी इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और कई जिलों में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन जारी है.

पढ़ें-अंकिता हत्याकांड को लेकर बिहार में भी उबाल, जगह जगह कैंडल मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details