बिहार

bihar

मेरी भैंस.....तुम्हारी भैंस को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, 4 पहुंच गये अस्पताल

By

Published : Sep 1, 2021, 5:50 PM IST

कैमूर में भैंस बांधने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

kaimur
kaimur

कैमूर: बिहार के कैमूल जिले में जमीन को लेकर दो पक्षों में पहले से विवाद चल ही रहा था. इसी बीच आज भैस बांधने को लेकर दोनों गुट भिड़ (Clash Between Two Groups) गये. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. 4 लोग जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गये. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:8 लाख की चोरी का आरोप लगाकर बनाया बंधक, 3 दिनों तक देता रहा बिजली के झटके

यह मामला कैमूर (Kaimur) के सोनहन थाना क्षेत्र के दुबौली गांव का है. घायल जोखन सिंह यादव ने बताया कि आज सुबह दुबौली गांव में वह अपनी जमीन पर भैंस बांध रहे थे. इतने में गांव के ही नन्हू यादव का बेटा सुरेंद्र यादव और जितेंद्र यादव सहित आठ लोग आये और लाठी-डंडे से पीटकर कर उसे घायल कर दिया. उन लोगों ने जोखन की मड़ई को भी उजाड़ दिया.

ये भी पढ़ें:मोहनिया-बक्सर को जोड़ने वाली जर्जर पुलिया ध्वस्त, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

उसे बचाने आये परिवार के लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. परिवार के चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में जोखन सिंह यादव, गोरख यादव, दरबारी यादव एवं किशन यादव शामिल हैं. घायलों की ओर 8 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

ये भी पढ़ें: कैमूर के शुभम रावत को महाराष्ट्र में फैशन डिजाइनरों में चुना गया नम्बर वन

मारपीट करने वालों के नाम सदन यादव, पिंटू यादव, फूलन यादव, चरित्र यादव, जितेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, बहादुर यादव, नन्हु यादव हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बहू को जिंदा जलाकर मार डाला, मायके वाले अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details