बिहार

bihar

Kaimur News: कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, डेढ़ घंटे की मश्क्कत के बाद पाया काबू

By

Published : Jun 5, 2023, 4:44 PM IST

बिहार के कैमूर में मालगाड़ी में आग लग गई. हालांकि समय रहे हुए आग पर काबू पा लिया गया. जिस वजह से बड़ा नुकसान नहीं हुआ. कोयला लदी मालगाड़ी यूपीएचसी से आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में आग लग गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

कैमूर में मालगाड़ी में लगी आग

कैमूरः बिहार के कैमूर में कोयदा लदी मालगाड़ी में आग लग (fire in goods train in kaimur) गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत फायर बिग्रेड के कर्मी ने आग पर काबू पाया. यह घटना गया-दीनदयाल रेल खंड पर भभुआ रोड स्टेशन की बताई जा रही है. हालांकि यह आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सूचना मिलने के बाद आग को बुझा लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःBalasore Train Accident: 'मेरे कार्यकाल में ट्रेन एक्सीडेंट हुआ तो मैंने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन आज.. ', रेल मंत्री पर भड़के नीतीश


भभुआ रोड स्टेशन पर मालगाड़ी रोका गयाः भभुआ रोड स्टेशन मास्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि यह मालगाड़ी यूपीएचसी से आ रही थी, जिसमें खुरमबाद स्टेशन से गुजरने के दौरान रेल कर्मियों ने देखा तो भभुआ रोड स्टेशन के रेलवे अधिकारी को माल गाड़ी में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. भभुआ रोड स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया.

डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू:सूचना मिलने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. फायर बिग्रेड की टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर इस तरह की घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना अपने पास के रेलवे स्टेशन को दें, ताकि कोई बड़ी घटना होने से बच सके. बता दें कि ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद से सभी दहशत में हैं. ओडिशा में 275 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए हैं.

"यह मालगाड़ी यूपीएचसी से आ रही थी. इसमें कोयला लोड है. अचानक आग लग गई है, जिसकी सूचना मिली तो भभुआ रोड स्टेशन पर रोकर आग को बुझाया गया. कारण का पता लगाया जा रहा है."-सतीश कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर, भभुआ रोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details