बिहार

bihar

कैमूर: बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर धांधली का आरोप, खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं किसान

By

Published : Aug 26, 2021, 8:40 AM IST

धांधली का आरोप
धांधली का आरोप

कैमूर जिले में स्थित बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र (Biscoman Farmer Service Center) पर यूरिया वितरण में धांधली करने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही एक कर्मी के ऊपर साजिश रचने की बात कही गई है.

कैमूर:बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में कृषक सेवा केंद्र पर यूरिया वितरण में धांधली करने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सहित मौके पर मौजूद किसानों के माध्यम से लगाया गया है. किसानों का कहना है कि कृषक सेवा केंद्र पर खाद वितरण में जमकर धांधली की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:किसानों को जागरूक करने में जुटे कौशल सिंह, खाद का भी कर रहे वितरण

मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station Area) के ग्राम भुवालपुर के समीप बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र (Biscoman Farmer Service Center) का है. जहां किसानों ने यूरिया वितरण (Urea Distribution) में धांधली करने का आरोप लगाया है. ग्राम पंचायत नंदगांव के पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह सहित अन्य मौजूद किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर खाद वितरण में खुलेआम धांधली की जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:कैमूर में हजारों की भीड़ में एक पाॅस मशीन से खाद वितरण, जमकर हुई धक्का-मुक्की

बता दें कि नियमानुसार प्रत्येक दिन 100 किसानों के बीच चार-चार बोरी के हिसाब से यूरिया का वितरण किया जाना था. वर्तमान समय में चैनपुर बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र को 2,562 बैग यूरिया उपलब्ध करवाई गई थी, जिसे धांधली करते हुए 2 दिनों में ही स्टॉक निकाल दिया गया.

नंदगांव पैक्स अध्यक्ष समेत अन्य किसानों ने आरोप लगाया गया है कि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर खाद वितरण के कार्य में लगे बिस्कोमान के कर्मी सागर पांडे के द्वारा खेल रची जा रही है. उनके माध्यम से ही खाद की कालाबाजारी की जा रही है. रात के समय चहेते जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर पहुंचकर पाॅस मशीन पर अंगूठे का निशान लेकर पर्चा काट दिया जा रहा है. जिसका वितरण दूसरे दिन स्टॉक उपलब्ध होने के बाद किसानों के बीच किया जा रहा है. इस तरह खाद वितरण में जमकर काला बाजारी की जा रही है. इसमें अन्य लोगों की भी मिलीभगत है.

'100 किसानों को प्रतिदिन 4 बैग देना है, तो उसके हिसाब से कुल 400 बैग हुआ है. महिला को तीन बैग दिया जा रहा था और पुरुष को चार बैग दिया जा रहा था. 2500 बैग दो दिनों के अंदर ही खत्म हो गया. खाद वितरक के माध्यम से कहीं और जाकर खाद का वितरण किया जा रहा है.' -बलवंत सिंह, पैक्स अध्यक्ष

एक किसान के पास मात्र 25 डिसमिल जमीन था. उस किसान के नाम पर 300 बैंग यूरिया का उठाव दिखाया गया था. इस मामले में वरीय पदाधिकारी के द्वारा जांच भी की गई थी. जिसके बाद कार्रवाई कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन दोबारा फिर उन्हें ही बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर खाद वितरण के लिए रखा गया. जहां दोबारा फिर से धांधली करने का कार्य शुरू कर दिया गया.

बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र के जरिए चहेते किसानों को सौ-सौ बैग यूरिया उपलब्ध करवा दिया जा रहा है. जबकि लंबे समय तक लाइन में खड़े रहे किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है, उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा. इस मामले की जानकारी चैनपुर बीएओ परमात्मा सिंह से ली गई.

प्रतिदिन 100 किसानों को ही खाद वितरण करना है. ऐसी बात नहीं है कि स्टॉक उपलब्ध होने के बाद मशीन में जितना आवंटन प्राप्त होता है, उस आवंटन के आधार पर किसानो के बीच खाद का वितरण किया जाता है. इसके साथ ही प्रतिदिन का आवंटन सुबह 10 बजे मशीन में प्राप्त होता है. शाम के समय जब बिक्री को क्लोज किया जाता है, तो उस दिन की बिक्री का स्टॉक का मिलान करते हुए शेष बचे हुए स्टॉक को दूसरे दिन में जोड़कर आवंटन किया जाता है. इसमें कहीं कोई धांधली का प्रश्न ही नहीं उठता है.-परमात्मा सिंह, बीएओ, चैनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details