बिहार

bihar

मेले में लहरा रहे थे तमंचा.. पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा.. 2 देसी कट्टा समेत 2.12 लाख रुपये बरामद

By

Published : Oct 17, 2021, 10:49 PM IST

Jehanabad police

गैरेज संचालक मेले में तमंचा लहरा रहे थे. लागों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छापेमारी की तो कई आपत्तिजनक सामग्री इनके पास से मिली. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबादःबिहार के जहानाबाद जिले (Jehanabad District) की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. तीन अपराधियों को दो देसी कट्टा, तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 2,12,300 रुपया नगद और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस कप्तान दीपक रंजन ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी दी.

इन्हें भी पढ़े- बुधवार को पटना हाइकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

पुलिस कप्तान दीपक रंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सिकरिया बाजार में कुछ लोग देसी कट्टा लहराते हुए देखे गए थे. इसी के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होने वालों में विस्टौल गांव के पंकज कुमार व रोशन कुमार के अलावा चिकसौरा निवासी सनी कुमार शामिल हैं.

देखें वीडियो..

एसपी ने आगे बताया कि सभी लोग विस्टौल में गैरेज का संचालन करते थे. पुलिस जब गैरेज में छापामारी करने के लिए पहुंची तो सभी लोग भागने लगे. इस पर पुलिस द्वारा खदेड़ कर तीनों व्यक्ति को पकड़ लिया. इन लोगों की तलाशी ली गई तो रोशन कुमार के पास से देसी कट्टा एवं एक मोबाइल जप्त किया गया. वहीं पंकज कुमार के पास से एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

इन्हें भी पढ़े- डांस प्लस 6 के विजेता बने हर्ष, खुशी से छलकी मां की आंखें

पुलिस को गैरेज की तलाशी को दौरान एक मोटरसाइकिल मिला. इन लोगों के आवास से 212300 रुपया नगद भी बरामद हुआ है. सभी लोग आपराधिक प्रवृत्ति के बताये जा रहे हैं. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इन लोगों के खिलाफ कडौना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध होता है तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details