बिहार

bihar

जहानाबाद: बच्चों के विवाद में CRPF जवान ने चलाई गोली, एक घायल अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jan 30, 2021, 2:57 PM IST

राजा बाजार मोहल्ले में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर सीआरपीएफ के जवान ने गोली चला दी है. इस गोलीकांड में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घायल व्यक्ति
घायल व्यक्ति

जहानाबाद: जिले के राजा बाजार मोहल्ले में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर एक सीआरपीएफ के जवान ने ताबड़तोड़ गोलीचलाई है. जिसमें संजय शर्मा नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बच्चों के विवाद को लेकर चली गोली
बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच हो रहे विवाद को लेकर सीआरपीएफ के जवान ने अचानक गोली चला दी. जिससे दो गोली संजय शर्मा नामक व्यक्ति को लगी. घायल शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या देश में सबसे ज्यादा, ये राज्य रह गए पीछे

पूर्व से ही सीआरपीएफ जवान परेशान कर रहा है. बच्चों का बहाना बनाकर जवान लोगों के साथ मारपीट और गोलीबारी किया करता है.-संजय शर्मा, घायल

देखें रिपोर्ट.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
अचानक गोलीबारीसे पूरे मोहल्ले में सन्नाटा छा गया है. शहर में इस तरह की घटना देखकर लोग सहम गए हैं. वहीं पुलिस सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details