बिहार

bihar

जहानाबाद में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, हादसे में कई घायल

By

Published : Jan 6, 2022, 10:54 PM IST

जहानाबाद के घोसी इलाके में ऑटो पलटने से (One Person Died In Road Accident In Jehanabad) व्यक्ति की मौत हो गई है और हादसे में कई लोग घायल हो गए. सभी घायल लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

जहानाबाद में ऑटो पलटने से एक की मौत. कई घायल
जहानाबाद में ऑटो पलटने से एक की मौत. कई घायल

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में घोसी सड़क पर आमथुआ गांव के पास ( Road Accident In Jehanabad) ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में आधा (6 people Injured In Road Accident At Jehanabad) दर्जन लोग घायल हो गय हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.


ये भी पढ़ें-जहानाबाद में प्रसूता की मौत.. डॉक्टर भागे.. आक्रोशत परिजनों ने की सदर अस्पताल में तोड़फोड़
दरअसल, सड़क हादसे में 60 वर्षीय नंदलाल यादव की मौत हो गई है. मृतक हुलासगंज थाना के नंदपुरा गांव का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार होकर जहानाबाद कोर्ट में कुछ काम के लिए 10 लोग आए थे और शाम को कोर्ट से घर लौट रहे थे तभी अमथुआ गांव के समीप पीछे से किसी ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दिया. जिससे ऑटो सड़क के किनारे पलट गया.

जहानाबाद में ऑटो पलटने से एक की मौत. कई घायल

वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल लोगों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां, डॉक्टरों द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया सभी लोग हुलासगंज थाना क्षेत्र के नंदनपुरा गांव के निवासी बताए जाते हैं. घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें-जहानाबाद में गया-पटना रेलखंड पर युवती का शव, परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा ऑटो में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले गाड़ी को जल्द ही जब्त करने का दावा किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details