ETV Bharat / state

जहानाबाद में गया-पटना रेलखंड पर युवती का शव, परिजनों में मचा कोहराम

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:33 PM IST

जहानाबाद में गया-पटना रेलखंड पर एक युवती (Dead Body Of Young Girl Found In Jehanabad) का शव मिला है. युवती की पहचान हो गयी है. रेल पुलिस ने ट्रेन से गिरकर युवती की मौत की आशंका व्यक्त की है. पढ़िए पूरी खबर...

जहानाबाद में गया-पटना रेलखंड से युवती का मिला शव
जहानाबाद में गया-पटना रेलखंड से युवती का मिला शव

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गया-पटना रेलखंड पर ओला धरनई गांव के (Dead Body Of Young Girl Found In Jehanabad) पास एक युवती का शव बरामद किया गया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने (Villagers Informed Jehanabad Railway Police) जहानाबाद रेल पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने युवती की पहचान कर परिजनों को मामले की जानकारी दी है.



ये भी पढ़ें- सुपौल में पति की क्रूरताः गर्भवती पत्नी और 3 साल के बेटे को जिंदा जलाया, दोनों की मौत

युवती की पहचान 19 वर्षीय प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. वह नीमच गुरारू की रहने वाली थी. बताया जाता है कि धरनई गांव के लोगों गया-पटना रेल ट्रैक के किनारे गए एक युवती का शव पड़ा हुआ देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने जहानाबाद रेल थाने को दी.

जहानाबाद रेल थाना के थानाध्यक्ष लालू प्रसाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जहानाबाद लाया गया. युवती के पास से एक कॉपी बरामद हुआ जिसमें उसका नाम पता लिखा हुआ था. उसी के आधार पर उसकी पहचान की गई. पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर युवती के परिजन जहानाबाद पहुंच चुके हैं. पुलिस ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया. रेल पुलिस ने युवती की मौत ट्रेन से गिरने के कारण होने की आशंका व्यक्त की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.