बिहार

bihar

'बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीतेगा NDA', जहानाबाद में LJPR प्रदेश अध्यक्ष का दावा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 12:40 PM IST

LJPR Sankalp Yatra In Jehanabad जहानाबाद में लोजपा रामविलास के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि बिहार के 40 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंनो कहा कि इंडिया गठबंधन के पास कोई कार्यकर्ता और जनाधार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

जहानाबाद में लोजपा रामविलास का कार्यक्रम

जहानाबादः लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी के साथ साथ दावे किए जा रहे हैं. बिहार के जहानाबाद में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इसी दौरान जहानाबाद नगर भवन में लोक जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान गुट के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सह बैठक भी हुई, जिसमें लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए को लेकर कई दावे किए हैं.

जहानाबाद में लोजपा रामविलास का कार्यक्रम में जुटे नेता

'एनडीए को 40 सीटों पर जीत':लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार देश में एक नंबर स्थान कैसे प्राप्त करें, इसका संकल्प लिया गया है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. तैयारी के लिए हम सभी कार्यकर्ता जुटे हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार-लालू यादव सत्ता और कुर्सी के लिए समझौता किए हैं. हाजीपुर सीट को लेकर भी दावा किया. कहा कि वहां लोजपा रामविलास ही चुनाव लड़ेगी.

"इंडिया गठबंधन तीन स्टेट में सरकार बना रही थी. कैसे जमानत जब्त हो गई. ये लोग मुंह से बोलते हैं, लेकिन हमलोग काम से जबाव देते हैं. आने दीजिए समय बता दिया जाएगा. इस बार लोकसभा में एनडीए बिहार के 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. ये लोग सत्ता और कुर्सी के लिए समझौता किए हैं. इनके पास कार्यकर्ता और जनाधार नहीं है."-राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (R)

जहानाबाद में लोजपा रामविलास का कार्यक्रम में जुटे कार्यकर्ता

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पर जोरः बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के साथ-साथ प्रदेश स्तर के कई नेता उपस्थित हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता जहानाबाद जिलाध्यक्ष हेमंत शरण उर्फ कुंदन शर्मा ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कार्यकर्ताओं को गोल बंद करते हुए पार्टी को मजबूत बनने पर बल दिया. पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए पदाधिकारी को निर्देशित किया. चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संदेश को आम जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

'घनानंद बने हैं नीतीश कुमार, चंद्रगुप्त बनकर बिहार की बदहाली खत्म करेंगे चिराग पासवान' : LJPR

बिहार में NDA के दो दलित नेता आमने-सामने, स्थापना दिवस पर भी नहीं मिटी दूरियां, चाचा-भतीजे की जंग से कैसे निपटेगी BJP?

ABOUT THE AUTHOR

...view details