बिहार

bihar

जहानाबाद: मुर्गी फार्म में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, 900 मुर्गियां जलकर राख

By

Published : Jan 14, 2020, 11:34 AM IST

सुलभ शर्मा के छोटे भाई ने बताया कि रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने मुर्गी फार्म में आग लगा दी. जिसमें 900 से ज्यादा मुर्गियां और बकरियां झुलस कर मर गईं. वहीं इनका दाना भी रखा गया था, वह भी बर्बाद हो गया.

jehanabad
मुर्गी फार्म में आग

जहानाबाद: जिले के भेलावर ओपी गोपालपुर बगीचे में सोमवार की रात एक मुर्गी फार्म में कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जिसमें 900 से ज्यादा मुर्गियां जलकर राख हो गई. वहीं, फॉर्म में रखें बकरियां झुलस गई, जिससे उनकी मौत हो गई. फॉर्म के मालिक ने बताया कि 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

असामाजिक तत्वों ने लगाई आग
इस घटना के बाद मुर्गी फार्म के मालिक सुलभ शर्मा काफी सदमे में हैं. उन्होंने अज्ञात लोगों पर भेलावर ओपी में एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं गोपालपुर बगीचे में महादेव अस्थान के पास सुलभ शर्मा ने मुर्गी फार्म खोल रखा था. फार्म में मुर्गी के अलावा बकरी पालन भी किया करते हैं. जिसमें असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.

मुर्गी फार्म में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

900 से ज्यादा मुर्गियां झुलस गई
मुर्गी पालन सुलभ शर्मा के छोटे भाई ने बताया कि कि रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने मुर्गी फार्म में आग लगा दी. जिसमें 900 से ज्यादा मुर्गियां और बकरियां झुलस कर मर गई. वहीं इनका दाना भी रखा गया था, वह भी बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि हमें गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. ऐसा किसने किया समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हमें बर्बाद करने की नियत से इस तरह का घटना का अंजाम दिया गया है.

Intro:बीती रात एक मुर्गी फार्म में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई जिससे 900 से ज्यादा मुर्गी या जलकर राख हो गई वही फॉर्म में रखें बकरियां झुलस गई जिसे उनकी मौत हो गई घटना जहानाबाद जिले के भेळावर ओपी गोपालपुर बगीचे का


Body:बीती रात की घटना एक मुर्गी फार्म में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिस से 900 से ज्यादा मुर्गी या झुलस गई वही बकरी या झुलस कर मर गई इस घटना के बाद मुर्गी फार्म के मालिक सुलभ शर्मा काफी सदमे में है उन्होंने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है भेलावर ओपी मैं. वही गोपालपुर बगीचे में महादेव अस्थान के पास सुलभ शर्मा ने मुर्गी फार्म खोल रखा था फॉर में मुर्गी के अलावा बकरी पालन भी किया करते हैं रात को असमाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा देने के बाद आसपास के लोगों ने सुलभ शर्मा को इसकी जानकारी दी


Conclusion:वही इस संबंध में मुर्गी पालन के सुलभ शर्मा के छोटे भाई ने बताया कि कि रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरे मुर्गी फार्म में आग लगा दी गई जिससे 900 से ज्यादा मुर्गीया और बकरियां झुलस कर मर गई वही इन लोग का दाना भी रखा गया था वह भी बर्बाद हो गया उन्होंने कहा कि हमें गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर क्यों ऐसा किया गया यह समझ में नहीं आ रहा है बस हम देखना चाहते कि कुछ लोगों द्वारा हमें बर्बाद करने की नियत से इस तरह का घटना का अंजाम दिया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details