बिहार

bihar

जमुई में दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचे चिराग पासवान, पीड़ित परिवार को दिलाया इंसाफ का भरोसा

By

Published : Aug 23, 2022, 12:43 PM IST

दिवंगत पत्रकार के घर उसके परिजनों से मिलने स्थानीय सांसद चिराग पासवान जमुई पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि न्याय जरूर मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

दिवंगत पत्रकार के परिवार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान
दिवंगत पत्रकार के परिवार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान

जमुईः बिहार के जमुई में पिछले दिनों अपराधियों ने एक पत्रकार की हत्याकर दी थी. दिवंगत पत्रकार गोकुल यादव के परिवार से मिलने के लिए मंगलवार को एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (LJP Ramvilas National President Chirag Paswan) जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलावरण गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को धीरज बंधाया और सांत्वना दी.

ये भी पढ़ेंः Journalist Murder In Bihar : जमुई में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

दहलीज पर ही बैठ गए सांसदः10 अगस्त को गोकुल यादव की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह एक अखबार के प्रखंड संवाददाता थे. जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) दिवंगत पत्रकार गोकुल यादव के घर की कच्ची मिट्टी की दहलीज पर जाकर बैठ गए और उनके बच्चों को अपने गोद में लेकर प्यार किया. साथ ही पत्रकार की पत्नी से बातकर उन्हें सांत्वना दी.

नजदीक से मारी थी गोलीः10 अगस्त को गोपलामारन गांव के पास अपराधियों ने 36 वर्षीय गोकुल यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वारदात के बाद स्थानीय लोग उन्हें झाझा रेफरल अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही उनकी मौत (Journalist Murder In Jamui) हो गई थी. अपराधियों ने नजदीक से सिर और सीने में कई गोलियों दाग दी थी. उस दिन वह घर से दवाई लेने के लिए बाजार निकला था.

''वह घर से दवाई लेने के लिए बाजार निकला था.रास्ते में गोपलामारन गांव के निकट पहले से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो गोली सिर में और एक गोली छाती में लगी थी. पंचायत चुनाव को लेकर उसका विवाद चल रहा था''- नरेंद्र यादव, दिवंगत पत्रकार के पिता

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मीडिया कर्मियों में गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details