बिहार

bihar

जमुई आर्म्स तस्कर हत्याकांड: पैसे के विवाद में हुई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2022, 8:17 PM IST

जमुई आर्म्स तस्कर हत्याकांड (Jamui Arms Smuggler Murder Case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार पूर्व के हथियार बिक्री के बाकी पैसे की हथियार तस्कर मांग कर रहा था, इसी बात को लेकर आर्म्स तस्कर का साथी अपराधियों से विवाद हुआ था. जिसमें उसकी हत्या कर दी गई. मर्डर के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जमुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है
जमुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है

जमुई :बिहार के जमुई मेंआर्म्स तस्कर हत्याकांडका उद्भेदन (Jamui Arms Smuggler Murder Case Revealed) पुलिस ने कर दिया है. हथियार खरीद-बिक्री के दौरान बकाया राशि भुगतान को लेकर अपराधियों के बीच हाथापाई हुई थी, जिसमें अपराधियों ने हथियार तस्कर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसकी जानकारी देते हुए जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया की 05/10/2022 को जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के पियारबाचक बधार के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूचना मिलते ही चंद्रदीप थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई थी.

ये भी पढ़ें-किऊल-लखीसराय रेलवे पुल के नीचे से दो तस्कर गिरफ्तार, STF और कबैया पुलिस को मिली सफलता

आर्म्स तस्कर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा :घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जमुई शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने जब जांच-पड़ताल शुरू की तो मृतक के परिजन चार-पांच संदिग्घ लोगों का नाम बताया. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, घटना के मुख्य आरोपी मो. रियाज को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बारे में बताते हुए एसडीपीओ ने कहा कि मृतक, हथियार तस्कर था. मुंगेर और अन्य जगह से हथियार लाकर बेचने का काम करता था. धटना के दिन भी मौके पर बधार के पास आर्म्स की खरीद-बिक्री के लिए ही तस्करों का जुटान हुआ था.

'डील के दौरान ही किसी बात को लेकर अपराधियों में आपस में विवाद हुआ और आर्म्स तस्कर की गोली मारकर साथी अपराधियों ने ही हत्या कर दी. धटना का मुख्य आरोपी मो. रियाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. मर्डर में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही. जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाऐगा.'- राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details