बिहार

bihar

जमुईः 250 परिवारों के बीच किया गया राशन का वितरण

By

Published : Jul 11, 2020, 5:01 AM IST

ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के बैनर तले 250 जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस दौरान लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की गई.

जमुई
जमुई

जमुई(लक्ष्मीपुर): लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया पंचायत के गोबरदाहा गांव में महादलित और आदिवासी समाज के कुल 250 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया. ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के बैनर तले हुए राशन वितरण कार्यकर्म में समाजसेवी बीरबल टुडू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

जारी रहेगा अभियान
ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के सदस्य ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से बहुत से परिवार का जीवन पटरी से उतर गया है. मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में किसी भी परिवार का कोई भी सदस्य भूखा ना सोए इसके लिए यह बीड़ा उठाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से लगातार जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण किया जा रहा है और आगे भी यह अभियान जारी रखा जाएगा.

लोगों से मास्क लगाने की अपील
वहीं, समाजसेवी बीरबल टुडू ने कहा लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए बहुत से सामाजिक संगठन सामने आए हैं. जिससे जरूरतमंदों को काफी राहत पहुंची है. संकट की इस घड़ी में जो लोगों की सेवा में जुटे हैं, उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. इसका पालन जरूर करें. बता दें कि मौके पर संस्था के सचिव पवन कुमार दास, वीरेंद्र दास और पूर्व मुखिया सुरेंद्र हेम्ब्रम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details