बिहार

bihar

जयपुर से ट्रेन से अपने घर जमुई लौट रहे मजदूर की मौत

By

Published : Sep 13, 2022, 5:23 PM IST

जमुई के मजदूर की ट्रेन में मौत (Jamui laborer dies in train) हो गई. जयपुर से घर लौटने के दौरान मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में मजदूर की मौत
जमुई में मजदूर की मौत

जमुई: बिहार के जमुई के रहने वाले एक मजदूर की जयपुर से घर लौटने के दौरान ट्रेन में मौत (Death of laborer returning to his home Jamui) हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. युवक अनन्या एक्सप्रेस से जमुई लौट रहा था. सफर के दौरान रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. लड़के ने अपने परिवार वालों को फोन कर इसकी सूचना दी. जिसके कुछ ही देर बाद अगला फोन सहयात्री का आया. जिसके बताया कि युवक की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला की मौत, 2 दिन तक शव के साथ यात्रा कर पति पहुंचा अररिया

ट्रेन में मजदूर की मौत: मृतक की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव का के रहने वाले 24 वर्षीय विकास कुमार के रुप में हुई है. युवक जयपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था. अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन से घर वापस लौट रहा था. रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसने फोन कर परिजनों को बताया कि उसके सिर में दर्द और बुखार है. उसके कुछ ही देर बाद उसके साथ यात्रा करने वालों का फोन आया की उसकी मौत हो चुकी है.

"जयपुर से अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन से घर वापस लौट रहा था. जयपुर में ही काम करता था. ट्रेन से ही घर में खबर किया की तबीयत खराब हो रही है. हमलोग बोले कहीं स्टेशन पर उतर कर इलाज कराओ, तबतक हमलोग पहुंचने का प्रयास करते हैं. बता रहा था की ट्रेन में 3-4 घंटा जब सफर कर चुका था तो अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. हमलोगों को बोला की आपलोग पटना आ जाइऐ हम किसी तरह पटना तक पहुंचते हैं. बता रहा था की अचानक सर दर्द और बुखार जैसा लग रहा है. जानकारी मिलने पर हमलोग अपने भगीना और भगीनदमाद को पटना भेजे की जाकर उसको ले आइऐ. तभी लड़के के ट्रेन में सफर कर रहे सह यात्री ने लड़के के मोबाइल से ही जानकारी दी घरवालों को की आपके आदमी की मृत्यु हो चुकी है."-मृतक के मामा

पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया अस्तपताल: जानकारी ये मिल रही है कि दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के पास ही लड़के की मौत हो चुकी थी. परिवार के लोग पटना में उसी ट्रेन में साथ चढ़े. जमुई स्टेशन पर ट्रेन रोकने का प्रयास भी किया गया, ताकि शव को वहीं उतार लिया जाऐ, लेकिन ट्रेन नहीं रूक पाई. झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होने पर शव को उतारा गया. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-श्रमिक स्पेशल से उतरे मजदूर की मौत, परिजन का आरोप- 4 दिनों तक ट्रेन में नहीं दिया गया खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details