बिहार

bihar

जमुई में थाने से 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हो रही अवैध बालू की तस्करी, प्रशासन की सख्ती का नहीं दिख रहा असर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 7:48 PM IST

Sand Smuggling In Jamui: जमुई में नदी से बालू की तस्करी लगातार जा रही है. जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के इमली धाट पर दिनदहाड़े बालू की तस्करी हो रही है. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चल रहे इस तस्करी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Sand Smuggling In Jamui
जमुई में थाने से 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हो रही अवैध बालू की तस्करी

जमुई: बिहार में एक बार फिर से अवैध बालू की तस्करी तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस की लगातार सख्ती के बाद भी तस्करों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के उलाई नदी से दिनदहाड़े बालू की तस्करी हो रही है. प्रशासन की सख्ती का असर इन तस्करों पर कहीं से भी नहीं दिख रहा है. जिला प्रशासन खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बालू माफिया और कारोबारी के खिलाफ सख्ती और कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे है. बावजूद इसके बालू का अवैध खनन और तस्करी पर विराम नहीं लग पा रहा है. माफिया कारोबारी दिन-रात बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं.

थाने से 500 मीटर की दूरी पर तस्करी:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के इमली धाट पर दिनदहाड़े उलाई नदी से बालू की तस्करी की जा रही है. बालू तस्करी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ दिख रहा कि स्थानीय बालू तस्कर इमली धाट से दो ट्रेक्टर पर बालू भरकर उसके उपर मिट्टी डालकर बालू की तस्करी कर रहे है. यह जगह गिद्धौर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है.

जिला प्रशासन के आदेश का कोई असर नहीं: वहीं, जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन द्वारा जिले भर के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में बालू तस्करी पर विराम लगाने की सख्त चेतावनी दी गई है. लेकिन थाना क्षेत्र के स्थानीय बालू तस्करों पर जिला प्रशासन के आदेश का असर होता दिख नहीं रहा है. बालू तस्कर स्थानीय पुलिस को ठेंगा दिखा दिनदहाड़े बालू की तस्करी करने में जुटे हुऐ है.

बालू तस्करी का खेल जारी: वहीं, स्थानीय की माने तो जिले के उलाई नदी के क्षतरपुर, निचली महुली गांव के नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज धाट, भौराटांड़ धाट, सोहजाना नदी धाट में स्थानीय तस्करों द्वारा हर रोज दिन के उजाले में कई ट्रेक्टर वाहन व मजदूर लगा बालू तस्करी का खेल खेल रहे है. इन धाटो पर जिला प्रशासन के द्वारा अबतक कोई कारवाई नहीं की जा सकी है. बता दें कि बीते दिनों ही एक एसआई की बालू तस्कर द्वारा ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान एक होमगार्ड जवान भी घायल हो गया था.

इसे भी पढ़े- Jamui SI Murder: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details