जमुई:बिहार के जमुई में नक्सली के खिलाफ कार्रवाई की गई. SSB ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली को चरका पत्थर थाना क्षेत्र के गढटांड जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध खैरा प्रखंड कार्यालय को डायनामाइट लगाकर उड़ाने का भी आरोप है. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली की पहचान चरका पत्थर थाना क्षेत्र के गढटांड निवासी श्रवण मंडल के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंःGaya Crime : नक्सली कमांडर प्रमोद मिश्रा और उसका सहयोगी IB के इनपुट पर गिरफ्तार, संयुक्त टीम ने छापा मारकर दबोचा
गांव में छिपा था नक्सलीः बताया जाता है कि जिले को नक्सल मुक्त बनाने के लिए नक्सलियों के खिलाफ एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर एसएसबी 16वीं बटालियन ने छापेमारी अभियान चलाया. इसी कड़ी में एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली श्रवण मंडल अपने कुछ सहयोगियों के साथ गांव आया हुआ है.
छापेमारी कर कार्रवाईः शनिवार को चरका पत्थर एसएसबी 16वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें हार्डकोर नक्सली श्रवण मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
खैरा प्रखंड को उड़ाने का आरोपः बता दें कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली श्रवण मंडल के द्वारा 2012 में खैरा प्रखंड कार्यालय को डायनामाइट लगाकर उड़ा देने का भी आरोप है. पुलिस को हार्डकोर नक्सली श्रवण मंडल की कई सालों से तलाश थी. इधर, गिरफ्तारी की पुष्टि 16वीं बटालियन के एसएसबी कमांडेड मनीष कुमार ने की है.
"हार्डकोर नक्सली श्रवण मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके खिलाफ 2012 में खैरा प्रखंड कार्यालय को उड़ाने के साथ साथ अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस को इसकी लंबी समय से तलाश थी. सूचना मिली थी कि नक्सली अपने गांव आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है-"मनीष कुमार, एसएसबी कमांडेड