बिहार

bihar

जमुई: शराब मामले में फरार चल रहे अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

By

Published : Apr 13, 2021, 8:48 AM IST

शराब मामले में आरोपी ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि बीते दिनों में आरोपी के घर से 9 लीटर देसी शराब बरामद किया था.

आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पण

जमुई:शराबअधिनियम मामले में महीनों से फरार चल रहे अभियुक्त ने पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब मोहल्ला निवासी बालेश्वर पाल के घर पुलिस ने कुछ माह पहले ही छापेमारी किया था, जहां से 9 लीटर देसी शराब बरामद किया था. वहीं पुलिस को देखते ही अभी मौके से फरार हो गया था.

शराब अधिनियम मामले में मामले में आरोपी फरार चल रहा था, जिसमें पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अभियुक्त ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:VIDEO: डबल मर्डर से सहमा भोजपुर, आरोपी को लोगों ने बांधकर जिंदा जलाया

बिहार में अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्‍करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जगह-जगह खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. लेकिन पुलिस की ओर से भी कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details