बिहार

bihar

शराब कांड का फरार आरोपी पुलिस को देखकर छत से लगा दी छलांग, एक पैर टूटा

By

Published : Jan 4, 2023, 9:26 PM IST

जमुई जिले में पुलिस (Crime In Jamui) से बचने के चक्कर में एक आरोपी ने छत से छलांग लगाकर अपना पैर तोड़ लिया. वहीं मजबूरी में पुलिस को आरोपी को जेल भेजने के बजाय अस्पताल भेजना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में आरोपी ने छत से लगाई छलांग टूटा पैर
जमुई में आरोपी ने छत से लगाई छलांग टूटा पैर

जमुईःबिहार के जमुई जिले में शराब मामले में फरार आरोपी ने पुलिस को देखकर छत से छलांग लगा (Accused Jumped From Roof ) दी. इस दौरान आरोपी का पैर टूट गया और भागने में असफल रहा. मजबूरी में पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने के बजाय जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया. यह घटना खैरा थाना क्षेत्र के टीहिया गांव की है.

ये भी पढ़ें-VIDEO : बालू मामले में छापेमारी करने पहुंची पुलिस तो आरोपी छत से कूदा, मौके पर मौत

"शराब अधिनियम के एक मामले में बेंगा मांझी महीनों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर जब खैरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा और उसने अपने छत से छलांग लगा दी. तत्काल उसका इलाज कराया जा रहा है."सिद्धेश्वर पासवान, खैरा थानाध्यक्ष

क्या है मामलाः बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत टीहिया गांव निवासी जेठा मांझी के पुत्र बेंगा मांझी के खिलाफ खैरा थाने में मामला दर्ज था. पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश में थी. इसी बीच बुधवार की शाम खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान (Khaira SHO Siddheshwar Paswan) को गुप्त सूचना मिली कि शराब अधिनियम का एक फरार आरोपी टीहिया गांव में अपने घर में छिपा हुआ है. सूचना के बाद जैसे ही खैरा थाने की पुलिस आरोपी के घर पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपी ने अपने घर की छत से भागने के लिए छलांग लगा दी, जिसमें उसका एक पैर टूट गया. इसके अलावा उसे शरीर में कई जगहो पर गंभीर चोटें आई है. वर्तमान में आरोपी का जमुई सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डीजीपी शराब मामले की लगातार कर रहे हैं समीक्षाःबता दें कि छपरा में जहरीली शराब से मौतों के बाद बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी की से ओर से उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की लगातार निगरानी की जा रही है. मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और शराब तस्करी करने वाले गिरोह पर कार्रवाई पर फोकस किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय से मिले लगातार प्रेशर के बाद थाना स्तर पर आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details