बिहार

bihar

गोपालगंज : 45 परिवारों को रामशरण दास सेवा ट्रस्ट ने लिया गोद, लॉकडाउन तक करेंगे भोजन की व्यवस्था

By

Published : May 11, 2020, 2:53 PM IST

कटाव पीड़ित महिला ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि खबर दिखाने के बाद हम लोगों को अब सुविधा मिल रही है. बाबा लोगों ने हम 45 परिवारों को गोद ले लिए हैं. पहले कोई देखने नहीं आता था. खाने के मोहताज थे, अब हम लोग खुश हैं.

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज : जिले के कविलासपुर गांव में बसे बाढ़ कटाव पीड़ित लॉकडाउन के बाद खाने के मोहताज हो गए थे. कोई मदद करने नही पहुंच रहा था. लेकिन ईटीवी भारत द्वारा गरीबों की दर्द को खबरों के माध्यम से प्रकाशित करने के बाद मददगारों की हाथ लगातार बढ़ रही है. अब इन 45 परिवारों को लॉकडाउन तक राम शरण दास सेवा ट्रस्ट द्वारा गोद लिया गया है, जिससे ये मजदूर परिवार काफी खुश है.

जरूरतमंदों के बीच पहुंचे कई सामाजिक संगठन
दरअसल, कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके बाद कई गरीबों के बीच खाने की मुसीबतें खड़ी हो गई है. ईटीवी भारत लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुंच कर उनके दुःख दर्द को अपने खबरों के मध्यम से लोगों को ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश करता रहा है. जिसका बड़ा असर हुआ है. जरूरतमंदों के बीच कई सामाजिक संगठन पहुंच कर उन्हें खाद्य सामग्री प्रदान करने लगे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

खाद्य सामग्री का किया गया वितरण
इस बीच खबर को देखकर पिछले कई दिनों से गरीबों को राहत प्रदान करने वाले सनातन धर्म परिसद के श्री श्री 108 रामशरणदास जी महाराज सेवा ट्रस्ट द्वारा इन 45 गरीब परिवारों को गोद लिया गया. जब तक लॉकडाउन रहेगा, तबतक ये परिवार भूखे नहीं रहेगा. क्योंकि इनके खाने की व्यवस्था श्री श्री 108 रामशरणदास जी सेवा ट्रस्ट द्वारा की गयी है. जिनके जितने परिवार में सदस्य है, उन सदस्यों के अनुसार खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है.

चार दिनों की खाद्य सामग्री
ट्रस्ट के अध्यक्ष सोनू निगम ने बताया कि ईटीवी भारत द्वारा चलाये गए खबर से मिली जानकारी के बाद हम लोगों ने नहर पर बसने वाले 45 परिवार को गोद लेकर खाद्य सामग्री दे रहे हैं. इसके लिए प्रत्येक परिवार के मुखिया का नाम लिखा गया और उस मुखिया के कितने सदस्य हैं. सदस्यों को देखते हुए चार दिनों के लिए खाद्य सामग्री दी जा रही है. इसके बाद फिर चार दिन पर इनके पास खाद्य समाग्री पहुंच जाएगी.

'अब हम लोग खुश हैं'
ट्रस्ट के ट्रस्टी मुकुंद बाबा ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा यह कार्यक्रम लॉकडाउन के शुरुआती दौर से चल रहा है. उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत पर दिखाई गई खबरों के बाद हम लोगों ने यहां पर इन 45 गरीब परिवार को गोद लिया है. जब तक लॉकडाउन रहेगा, तबतक इन्हें खाने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, कटाव पीड़ित महिला ने भी ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि खबर दिखाने के बाद हम लोगों को अब सुविधा मिल रही है और बाबा लोगों ने हम 45 परिवारों को गोद ले लिए हैं. पहले कोई देखने नहीं आता था. खाने के मोहताज थे, अब हम लोग खुश है.

ये भी पढ़े -'लॉकडाउन में खाने के बिना मर रहे हैं साहेब'

ज्ञात हो जिले के मांझा प्रखण्ड के कविलासपुर नहर के बांध पर बसे कटाव पीड़ित है. करीब 45 घर वर्षो से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, जो रोज कमा कर खाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद इनके सामने खाने की समस्या उतपन्न हो गई. बाहर निकलने पर पुलिस डंडे मारती है. मजबूरन ये लोग किसी तरह घर में भूखे रहते थे. लेकिन इसकी जानकारी जैसे ही हमारे संवाददाता को हुई वैसे ही मौके पर पहुंच कर उनके दर्द को 'खाने के बिना मर रहे है साहेब' शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की. जिसपर पहले गोपालगंज पुलिस, इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दरियादिली दिखाते हुए खाद्य सामग्री वितरण कर मायूस चेहरे पर खुशियां लौटाई है. इसके बाद ट्रस्ट द्वारा गोद ले ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details