बिहार

bihar

Gopalganj News: 50 हजार की सुपारी दी.. अपनी आंखों के सामने पति का कत्ल करवाया.. 6 बच्चों की मां का था अवैध संबंध

By

Published : May 24, 2023, 9:38 PM IST

गोपालगंज में छह बच्चों की मां ने अपने अवैध संबंध के लिए अपने पति की हत्या करा दी. जब सुपारी किलर उसके पति को गोली मार रहे थे, तब वह खिड़की से पति की हत्या होते देख रही थी और हत्यारे से फोन पर बात कर रही थी. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के बाद पत्नी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव में पिछले 22 मई को हुए मछली व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मछली व्यवसायी की हत्या उसकी पत्नी ने ही अवैध संबंध का विरोध करने पर करवाई थी. फिलहाल इस मामले में आरोपी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:Murder In Gopalganj: गला रेता हुआ युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

आंखों के सामने कराई पति की हत्या: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या के समय पत्नी खिड़की के पास खड़ी थी और फोन से हत्यारे से बात कर रही थी और अपने आंखों के समाने पति की हत्या करवा डाली. बताया जाता है कि मृतक पहले सऊदी में रहता था और किसी फैक्ट्री में काम करता था. इसी बीच उसके अवैध संबंध कायम हो गया, लेकिन 5 साल पहले पति घर आ गया और मछली का कारोबार करने लगा. महिला के तीन बेटा और तीन बेटी है. एक बेटी की शादी कर दी थी. पांच बच्चे 15 साल से नीचे है. वही महिला ने अपना संबंध कायम रखा था. जिसकी भनक महिला के पति को लग गई. इसको लेकर वह अक्सर इसका विरोध करता था.

22 मई को हुआ था मर्डर: दरअसल इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 22 मई की सुबह करीब 2 बजे मछली व्यवसायी लाढपुर निवासी 39 वर्षीय मछली व्यवसायी की उसके दरवाजे पर सोए अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले के सफल उद्भेदन के लिए हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया. टीम के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई की मृतक की पत्नी का अवैध संबंध बथुआ बाजार के व्यक्ति से था. इस कारण मृतक इसका विरोध करता था.

दो सुपारी किलर ने दिया घटना को अंजामः इसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और 2 सुपारी किलर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई. SIT ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया. प्रेमी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सुपारी किलर मंसूर आलम को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं परवेज अंसारी की गिरफ्तारी उसके घर से की गई और उसके पास से सुपारी से प्राप्त राशि में से 7500 रुपया बरामद किया गया.

सुपारी किलर को मिले थे 50 हजार रुपये: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुपारी किलर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी के माध्यम से 50000 रुपये में अपने पति की हत्या करने की सुपारी दी थी. सुपारी की राशि में से 28000 रुपये का एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस संदीप शर्मा नाम के व्यक्ति से खरीदी थी. इसमें से 1 गोली हत्या में प्रयुक्त किया गया बाकी 3 बरामद किया गया. सुपारी किलर के बयान के आधार पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया. इस कांड में आर्म्स सप्लायर संदीप शर्मा की गिरफ्तारी के लिए SIT लगातार छापेमारी कर रही है.

"हत्या के समय पत्नी खिड़की के पास खड़ी थी और फोन से हत्यारे से बात कर रही थी और अपने आंखों के समाने पति की हत्या करवा डाली. बताया जाता है कि मृतक पहले सऊदी में रहता था और किसी फैक्ट्री में काम करता था. इसी बीच उसके अवैध संबंध कायम हो गया. इस कारण मृतक इसका विरोध करता था. इसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और 2 सुपारी किलर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई" -स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details