ETV Bharat / state

Murder In Gopalganj: गला रेता हुआ युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 14, 2023, 3:45 PM IST

गोपालगंज में युवक का गला रेता हुआ शव बरामद किया गया है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र की है. फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त में जुट गई है.

गोपालगंज में युवक का शव बरामद
गोपालगंज में युवक का शव बरामद

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव के खेत में एक अज्ञात युवक का गला रेता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया (Throat slit dead body of youth found) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Purnea News: दो दिन से लापता युवक का शव नदी से बरामद, पिता ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

युवक का शव बरामद: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जादोपुर थाना के बरई पट्टी गांव के ग्रामीण सुबह शौच के लिए गए थे. तभी बोरी में भरा हुआ शव देख ग्रामीणों ने शोर मचाया और इनकी सूचना जादोपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: इस संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि सुबह ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि एक शव बोरे में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुचीं पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर जांच की जा रही है. युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है.

"सुबह ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि एक शव बोरे में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर में जुट गई है. युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है."- प्रांजल कुमार, एसडीपीओ सदर, गोपालगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.