बिहार

bihar

'सीएम नीतीश जनता से मांफी मांग कर अपने पद से दें इस्तीफा', गोपालगंज पहुंचे हरि सहनी का फूटा गुस्सा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 7:28 PM IST

Hari Sahani Attacks on Nitish Kumar: गोपालगंज में पांच लोगों की संदिग्ध मौत के बाद शासन प्रशासन पर भाजपा नेताओं ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि या तो वो बिहार की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगें या फिर अपने पद से इस्तीफा दे दें.

नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

गोपालगंज पहुंचे भाजपा नेताओं ने बिहार सरकार पर बोला हमला

गोपालगंज: गोपालगंज पहुंचे भाजपा नेताओं ने जिले के वैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुए पांच लोगों की संदिग्ध मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी सहित अन्य नेताओं ने परिजनों से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना और शासन प्रशासन पर जमकर प्रहार किया. इस मामले को लेकर भाजपाईयों ने नीतीश कुमार को भी खूब खरी खोटी सुनाई है.

सीएम जनता से मांफी मांग कर दें इस्तीफा: परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरि सहनी बिहार सरकार पर खूब बरसे. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बिहार की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है.

"अब यह साफ हो गया है और परिजन खुलकर बोल रहे हैं कि शराब पीने की वजह से मौत हुई है, लेकिन यह तो दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मामले को दबाने में लगी है. मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश जी, आपसे बिहार नहीं संभल रहा है. आप बिहार की जनता से माफी मांग कर अपने पद से इस्तीफा दे दीजिए."- हरि सहनी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

5 लोगों की संदिग्ध मौत मामले में गोपालगंज पहुंचे भाजपाई

शासन-प्रशासन पर लीपापोती करने का आरोप: दरअसल बैकुंतपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत पर एक ओर प्रशासन बीमारी समेत अन्य कारण बता रहा है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता सहित मृतक के परिजन जहरीली शराब से मौत होने की बात कह रहे हैं. भाजपा नेताओं ने बिहार सरकार के साथ-साथ पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया और सड़क से सदन तक आवाज उठाने की बात कही.

मृतक के परिजनों ने थाने में दिया आवेदन: इस मामले में मृतक सुरेश राम के बेटे विनोद कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. वहीं मृतक टिंकू की पत्नी ने नामजद मामला दर्ज कराते हुए दिए गए आवेदन में जहरीली शराब पीने से मौत होने की बात कही है. फिलहाल दोनों आवेदन के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"मृतक सुरेश राम का बेटा न्याय की भीख मांग रहा है. हमारी पार्टी यहां नहीं आती तो एफआईआर भी दर्ज नहीं होता. परिजन कह रहे हैं कि शराब पीने से मौत हुई है, बावजूद प्रशासन की आंख नहीं खुल रही तो हम लोगों के पास उसकी आंख खोलने के कई तरीके हैं."- जनक सिंह, मुख्य सचेतक सह भाजपा विधायक

"अच्छा होता कि नीतीश कुमार के अधिकारी या मंत्री इस परिवार को देखने आते कि इनपर पर क्या बीत रही है. कुछ दिनों में सरकार बदलने वाली है. भाजपा की सरकार आएगी तो जो माफिया इस प्रकार के काम में लगे हैं वो उत्तरप्रदेश की तरह या तो जेल में रहेंगे या तो जमीन के अंदर रहेंगे."- मिथिलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री

पढ़ें:'लोगों की मौत हो जाए और अहंकारी मुखिया देखने तक नहीं जाते', जहरीली शराब से मौत मामले में नीतीश पर भड़के प्रशांत किशोर

पढ़ें:'सरकार और शराब माफियाओं के बीच चल रहा है सिंडिकेट', BJP ने 20-20 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग रखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details