बिहार

bihar

पंचायत के लिए घर से बुलाकर ले गए थे कुछ लोग, दूसरे दिन सारण में मिली लाश

By

Published : Jan 30, 2022, 10:36 PM IST

गोपालगंज में दिलीप कुमार सिन्हा की हत्या कर दी गई है. सारण में शव बरामद (Dead Body Found in Saran) हुआ है. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो शायद उनकी जान बच सकती थी. वहीं, पुलिस फोन कॉल्स के आधार पर हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है.

गोपालगंज में एक शख्स की हत्या
गोपालगंज में एक शख्स की हत्या

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक शख्स की हत्या (Murder in Gopalganj) कर दी गई. मृतक दिलीप कुमार सिन्हा की लाश सारण में बरामद की गई है. वह शनिवार से ही अपने घर से गायब थे. लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां गांव का है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj Jewelery Shop Loot: 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, कारोबारियों का अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान

परिजनों के मुताबिक दिलीप कुमार सिन्हा शनिवार अपने घर पर थे. दोपहर में 1.45 बजे किसी व्यक्ति का कॉल आया और जमीन विवाद की एक पंचायती में शामिल होने के लिए घर से बुलाया गया था. दिलीप सिन्हा पैदल ही घर से निकले, उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. शाम के करीब छह बजे दूसरे नंबर से बेटे के मोबाइल पर कॉल आया, लेकिन दिलीप सिन्हा से बात नहीं हो सकी. देर शाम तक जब दिलीप सिन्हा घर नहीं पहुंचे तो परिजनों की बेचैनी बढ़ने लगी और इस मामले में अपहरण होने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी.

वहीं, पुलिस ने समीर कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. रविवार सुबह में सारण के दिघवारा पुलिस ने दिलीप सिन्हा का शव रेलवे ट्रैक के किनारे बरामद किया. इसके बाद शव की पहचान की गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अगर समय पर एक्शन लिया होता तो उनकी जान बच सकती थी.

गोपालगंज की पुलिस और परिजन दिघवारा से शव को लाने के लिए रवाना हो चुकी है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के ने बताया कि अपराधियों ने पुरानी दुश्मनी में अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. फोन कॉल ट्रेस कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज नगर थाना परिसर के बाथरूम में मिला ASI का शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details