बिहार

bihar

Gaya Pitru Paksha Mela: विष्णुपद मंदिर में राज्यपाल आर्लेकर ने पितरों का किया पिंडदान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 6:00 AM IST

Updated : Oct 7, 2023, 12:21 PM IST

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज गया के विष्णुपद मंदिर में पितृ पक्ष के 10वें दिन पितरों का पिंडदान और तर्पण किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतमाज किए थे, नियत रूट पर कुछ समय के लिए आम लोगों के आने जाने पर रोक थी.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेक
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेक

गया: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज गया पहुंचे और विष्णुपद में अपने पितरों के निमित्त तर्पण का कर्मकांड किया. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट रहा. राज्यपाल करीब ढाई घंटे तक गया में रहे. वो सुबह के करीब 9 बजे वे विष्णुपद मंदिर पहुंचे थे, जहां पूरे विधि विधान के साथ उन्होंने अपने पुर्वजों को पिंडदान किया.

ये भी पढ़ें-Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर ने देखा पंडों के सैकड़ों साल का बही खाता, पूर्वज सेतु लाल गर्ग ने किया था पिंडदान


ढाई घंटे के करीब रहेंगे राज्यपाल : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का गया आगमन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा आज 9:00 बजे से 9:20 तक घुंघड़ीटांंड़ बाईपास होते हुए नारायणी पुल, बंगाली आश्रम रोड को उक्त अवधि के लिए अवरुद्ध (बंद) किया गया था. पिंडदान और तर्पण करने के बाद राज्यपाल 11 बजे के बाद वहां से वापस हुए. इसे दौरान 11:00 से 11:20 तक विष्णुपद मंदिर से बंगाली आश्रम होते हुए नारायणी पुल बाईपास तक का रास्ता जिला प्रशासन द्वारा अवरुद्ध (बंद) किया गया था.

गया में पिंडदान करते राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

आमजन एवं पंडा समाज से जिला प्रशासन ने की अपील : राज्यपाल के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आमजनों एवं पंडा समाज के लोगों से अपील की गई थी. कहा गया था कि उक्त रूट में उस समय लोग आवागमन न करें. जिला प्रशासन गया की ओर से आमजन एवं पंडा समाज से अपील की गई थी कि उक्त रास्ते का उक्त अवधि में कम से कम उपयोग करें.

पितरों का पिंडदान करते राज्यपाल आर्लेकर

उपराष्ट्रपति कर चुके हैं पिंडदान: पितृ पक्ष मेले में पितरों के निमित्त पिंडदान तर्पण कर्मकांड के लिए विशिष्ट अतिथियों का आगमन जारी है. जानकारी हो कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस बार के पितृपक्ष मेले में आए और अपने पितरों के निमित्त पिंडदान कर इसी सप्ताह को लौटे हैं. उपराष्ट्रपति के विष्णुपद आगमन और प्रस्थान के दौरान भी मार्ग को अवरुद्ध किया गया था. अब बिहार के राज्यपाल के आगमन को लेकर मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा बताए गए समय में अवरुद्ध रखा जाएगा.

Last Updated :Oct 7, 2023, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details