गया: बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम ने उसके पुत्र को दो देसी राइफल के साथ पकड़ा (Two people arrested with weapons in Gaya). मौके से पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार गया पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान चलाया था. इस दौरान गया जिले के महकार थाना में दर्ज मामले के नामजद अभियुक्त रामजी यादव की गिरफ्तारी के लिए केवड़ी मुरारपुर गांव में छापामारी की गई.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: दबोचा गया कुख्यात 'दुर्योधन', कार्बाइन-राइफल-देसी कट्टा सहित कई हथियार बरामद
फरार आरोपी गिरफ्तारः छापेमारी के दौरान पुलिस ने रामजी यादव के घर की घेराबंदी कर दी. घेराबंदी के बाद घर के बाहरी कमरे में एक व्यक्ति सोया मिला, जिसने अपना नाम रामजी यादव बताया. यह व्यक्ति एक मामले का आरोपी निकला. उसे पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. रामजी यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम ने उसके पुत्र के बारे में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान बताया गया कि वह अपने कमरे में सोया हुआ है और उसका नाम मंटू यादव है.
पुत्र के कमरे से मिली दो देसी राइफल: इसके बाद पुलिस की टीम ने घर का दरवाजा खुलवाया. सोए युवक को उठाया गया तो उसने अपना नाम संतोष कुमार उर्फ मंटू यादव बताया. वहीं उसके कमरे की तलाशी ली गई, तो पुलिस की टीम को दो देसी राइफल मिले. अवैध देसी राइफल की बरामदगी के बाद संतोष कुमार उर्फ मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. इस तरह एक मामले के आरोपी पिता के बाद दो देसी राइफल के साथ पुत्र की गिरफ्तारी पुलिस ने की है.
चला था समकालीन अभियानः इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस की टीम ने महकार थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे मिले सुराग के आधार पर उसके बेटे के कमरे की भी तलाशी ली गई. इस दौरान दो देसी राइफल की बरामदगी की गई है. पुलिस की टीम ने आरोपी पिता और दो देसी राइफल के साथ उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
"गया पुलिस की टीम ने महकार थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे मिले सुराग के आधार पर उसके बेटे के कमरे की भी तलाशी ली गई. इस दौरान दो देसी राइफल की बरामदगी की गई है. पुलिस की टीम ने आरोपी पिता और दो देसी राइफल के साथ उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया