ETV Bharat / state

गया: छापेमारी के दौरान एक राइफल सहित चार हथियार बरामद

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:32 PM IST

गया में छापेमारी के दौरान एक राइफल सहित चार हथियार बरामद किया गया है. साथ ही एक मोटरसाइकिल और दो बोरा महुआ बरामद किया गया है.

gaya
चार हथियार बरामद

गया: रोशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहारगाई टोला नैनागढ़ में शुक्रवार को देसी कट्टा, दो थरनेट, राइफल समेत चार हथियार को बरामद किया है. जबकि अपराधी पहाड़ और जंगल का फायदा उठा कर मौके पर से भाग निकले. हालांकि उसे पकड़ने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने काफी दूर तक पीछा किया.

मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज
फरार अपराधी रोशनगंज थाने के बिहार गांव तोला नैनागढ़ का सल्लू यादव है. उस पर रौशनगंज थाने में पूर्व से शराब और मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण ने बताया कि बिहारगाई टोला नैनागढ़ से सल्लू यादव के घर से चार अवैध हथियार के साथ एक मोटरसाइकिल और दो बोरा महुआ बरामद किया गया है.

gaya
चार हथियार बरामद

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
थानाध्यक्ष ने बताया कि सलकु यादव शराब कारोबारी और मोटरसाइकिल चोर है. उसका एक सहयोगी दिनेश यादव उर्फ नीतीश यादव दो दिन पूर्व ही मोटरसाइकिल चोरी और शराब के मामले में जेल जा चुका है. उसी के निशान देही पर सलकु यादव को गिरफ्तार करने के लिए सीआरपीएफ के सहयोग से रौशनगंज पुलिस नैनागढ़ गांव पहुंची थी.

शराब माफिया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर रौशनगंज पुलिस लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है. पिछले एक पखवारे के अंदर दो नक्सली समेत शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.