गया: सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर डालने का क्रेज तेजी से बढ़ा है. फेमस होने के चक्कर में हैरतअंगेज रील्स बनाने का प्रयास करते हैं, इस चक्कर में वे अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रील्स बनाने वालों पर सख्ती करना शुरू किया है. रेलवे स्टेशन या ट्रैक पर रील्स बनाने की मनाही है. गया में इसी नियम की अनदेखी करने के कराण एक युवक को जेल जाना पड़ा.
Gaya News: रेलवे स्टेशन पर रील्स बनानेवाला युवक गिरफ्तार, VIDEO VIRAL होने पर RPF ने की कार्रवाई
गया रेलवे स्टेशन पर रील्स बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने गया के मानपुर स्टेशन पर स्टंट करते हुए रील्स बनाया था. उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था. वीडियो देखने के बाद आरपीएफ की टीम इसकी तलाश कर रही थी. पढ़ें, पूरी खबर.
इसे भी पढ़ेंः Gaya Honey Trap Case: JEE का छात्र हनीट्रैप में फंसा, Instagram पर हुआ था प्यार.. लड़की ने मिलने बुलाया.. हो गया कांड
प्लेटफार्म पर स्टंट करते वीडियोः गया के मानपुर स्टेशन पर खतरनाक स्टंट का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. यह वीडियो एक युवक के द्वारा अपलोड किया गया था. 15 मई को मानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म पर लाइन के ऊपर स्टंट करते हुए वीडियो बनाया था. वीडियो देखने के बाद आरपीएफ की टीम सक्रिय हुई और स्टंट करने वाले की तलाश करनी शुरू कर दी. प्रतिबंधित क्षेत्र में खतरनाक स्टंट को लेकर आरपीएफ की टीम युवक की तलाश कर रही थी.